जानें फेसबुक और इन्स्टाग्राम के इस दिलचस्प फीचर के बारे में
Facebook और Instagram यूजर्स को कई बढ़िया फीचर्स देता है। अगर आप इन्स्टाग्राम यूजर हैं तो आप भी कभी सोचते होंगे कि नए फोटोज़ को इन्स्टाग्राम के साथ ही फेसबुक पर भी साझा किया जा सके। इसलिए कंपनी दोनों अकाउंट को लिंक करने की सुविधा देती है जिससे आपको एक पोस्ट को दो बार पब्लिश करने की ज़रूरत नहीं होगी और आपका समय भी बचेगा। अगर आप दोनों सोशल मीडिया अकाउंट को लिंक करते हैं तो आसानी से इन्स्टाग्राम पर बिना पासवर्ड डाले लॉग इन भी कर सकते हैं।
अकाउंट लिंक रखने से आपके फेसबुक फ़्रेंड्स भी आसानी से आपकी इन्स्टाग्राम प्रोफ़ाइल को लोकेट कर सकते हैं और आसानी से फॉलो रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। हमने आपके इन्स्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक से लिंक या अनलिंक करने का तरीका नीचे स्टेप्स में बताया है।
इन्स्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को लिंक कैसे करें?
इन्स्टाग्राम लॉग इन कर के प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें और फिर तीन डोट्स पर क्लिक करें। इसके बाद आपको सेटिंग्स आइकॉन पर टैप करना होगा।
इसके बाद अकाउंट्स पर टैप कर के लिंक्ड अकाउंट पर टैप करें।
फेसबुक पर टैप करें और अपनी फेसबुक लॉग इन की जानकारी दें। आपको फेसबुक के अलावा, ट्विटर आदि के विकल्प भी मिलेंगे। एक बार अकाउंट लिंक करने के बाद आप कोई भी पोस्ट एक ही स्क्रीन से फेसबुक पर भी साझा कर सकते हैं।
अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट को फेसबुक अकाउंट अनलिंक कैसे करें?
अपनी इन्स्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर जाएं और थ्री डॉट आइकॉन पर टैप करें।
सेटिंग्स पर टैप करें, इसके बाद अकाउंट पर जाकर लिंक्ड अकाउंट पर टैप करें।
अब फेसबुक पर टैप करें और इसके बाद अनलिंक अकाउंट (आईफोन) या अनलिंक (एंडरोइड) पर टैप करें। इसके बाद आपको येस अनलिंक पर टैप कर के पुष्टि करनी होगी।