कभी कभी ऐसा जरुर होता है, सभी के साथ हो भी सकता है कि आपको किसी अनजाने नंबर से कॉल आये जिसके बारे में आप कुछ भी नहीं जानते हैं, क्यों हमने सही कहा न? हालाँकि मात्र कॉल्स ही नहीं आपको कई बार अनजान नंबरों से मैसेज भी आ सकते हैं। हालाँकि कई फोंस में ऐसा होता है खासकर एप्पल में ऐसा होता है कि आपको फोन कहाँ से आ रहा है उसका पता पता चल जाता है, हालाँकि एंड्राइड में ऐसा नहीं होता है, इसके अलावा कई सेवा प्रदाता आपको कॉलर आईडी सेवा का लाभ देते हैं, लेकिन यह उतने बढ़िया और सटीक नहीं हैं, जितने असल में इन्हें होना चाहिए। लेकिन इसका एक फ्री सलूशन है TrueCaller App इस ऐप के माध्यम से आप फ्री में जान सकते हैं कि आखिर अनजान नम्बर से कौन कॉल कर रहा है। यह उस समय भी काम करता है, जब आप इंटरनेट से जुड़े भी नहीं होते हैं।
इस समय TrueCaller App में आपको SMS ब्लॉक का फीचर भी मिल रहा है, इसके अलावा आप अनजाने कॉलर्स और टेक्स्ट आदि को भी ब्लॉक कर सकते हैं। आइये अब जानते हैं कि आप इस ऐप को अपने फोन में आखिर किस तरह से डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं।
ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले एंड्राइड प्ले स्टोर पर जाना होगा, इसके बाद यहाँ इस ऐप के लिए सर्च करना होगा।
अब जैसे ही आप इस ऐप के लिए खोज करने के लिए टाइप करने के बाद सर्च का बटन दबाते हैं तो आपको यह ऐप मिल जाता है।
आपको इसके बाद इस ऐप को इनस्टॉल करने के लिए इसपर एक बार फिर से टैप करना होगा।
इसके बाद आपको स्क्रीन पर नजर आ रही कुछ परमिशन यहाँ इस ऐप को देनी होंगी, और इसके बाद आपको सभी के लिए Accept का बटन दबाना होगा।
अब आप देख सकते हैं कि TrueCaller App आपके एंड्राइड फोन में इनस्टॉल हो चुका है। हालाँकि इसे इनस्टॉल होने में लगभग एक से दो मिनट का समय लगने वाला है। इसके बाद आप इस ऐप को ओपन कर सकते हैं।
अर्थात् पूरी तरह से इनस्टॉल हो जाने के बाद आप इस ऐप को ओपन कर सकते हैं।
इसके बाद आपको एक नई स्क्रीन नजर आने वाली है, जो आपको साइन-अप के बारे में नजर आएगी। इस ऐप को आप अपने गूगल या फेसबुक अकाउंट के माध्यम से लॉग इन करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके बाद आपको यहाँ अपना नंबर भी वेरीफाई करना होता है, जैसे ही आप यह सब कर लेते हैं तो आप इस ऐप को यानी TrueCaller App को इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अब यहाँ आपको आने वाली हर कॉल की डिटेल्स आपको दिन-बदिन के आधार पर मिलने वाली है।
हालाँकि ऐसा ही नहीं है कि इस ऐप को आप ऐसे ही इस्तेमाल करते जाएँ, और आपको इससे कुछ लाभ या हानि न हो, आपको इस लाभ और हानि दोनों ही हो रहे हैं, आज हम आपको इस ऐप के बारे में यह भी बताने वाले हैं कि आखिर इस ऐप यानी TrueCaller App की क्या खूबियाँ और क्या खामियां हैं। तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए आपको आज बताने वाले हैं कि आखिर यह आपके काफी काम आने वाला ऐप किस तरह से आपको समस्या में डाल रहा है।
TrueCaller App की खूबियाँ
TrueCaller App के माध्यम से आप मोबाइल फोन नंबर की लोकेशन को भी जान सकते हैं।
यह ऐप यानी TrueCaller App आपको कौन आपको प्रोफाइल को देख रहा है जैसे फीचर के साथ मिलता है।
आप कॉलर को फोन नंबर के माध्यम से ही खोज सकते हैं।
आप इसके माध्यम से कुछ स्पैम नंबरों को ब्लॉक भी कर सकते हैं, इसके अलावा आप इन्हें TrueCaller App के डाटाबेस में रिपोर्ट भी कर सकते हैं। इसे आप स्पैम के लिए मार्क भी करवा सकते हैं। इससे आपको इस नम्बर से आने वाले समय में कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है।
TrueCaller App की खामियां
TrueCaller App में कॉलर आईडी हर स्थान पर काम नहीं करती है।
इसके लिए आपको इंटरनेट की भी ज्यादा जरूरत होती है, हालाँकि अब यह बिना इंटरनेट के भी काम करने लगा है। हालाँकि अगर यह नेट से कनेक्ट है तो ज्यादा बेहतर काम करता है।
इसमें आपके कांटेक्ट और फोन में मौजूद अन्य जानकारी की सुरक्षा की कोई जिम्मेदारी नहीं है।