व्हाट्सऐप पर हर किसी की नज़र से बचा सकते हैं अपनी प्राइवेट चैट
इन स्टेप्स को फॉलो कर के सीक्रेट रख पाएंगे किसी खास चैट को
व्हाट्सऐप चैट को बिना डिलीट किए भी बचा सकते हैं दूसरों से
सोशल मैसेजिंग ऐप Whatsapp दुनियाभर में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला ऐप है। हम अपने निजी और प्रॉफेश्नल दोनों ही उपयोग के लिए ऐप का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके व्हाट्सऐप पर कुछ ऐसी चैट भी है जिसे आप हर किसी के सामने नहीं लाना चाहते हैं तो यह खबर आपके ज़रूर काम आएगी। आपकी सीक्रेट चैट को सीक्रेट रखने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं। इसके लिए आपको आफ्नै Whatsapp चैट को डिलीट नहीं करना पड़ेगा और आपकी चैट भी छुपी रहेगी।
अपनी व्हाट्सऐप चैट को सुरक्षित रखने के लिए आप इन ट्रिक्स को अपना सकते हैं। इस तरह आप निजी और ग्रुप दोनों ही तरह की चैट को छुपा सकते हैं।
अपनी Whatsapp Chat को ऐसे छुपाएं
फोन में व्हाट्सऐप ओपन करें।
जिस चैट को छुपाना चाहते हैं उस पर लॉन्ग प्रेस करें।
लॉन्ग प्रेस करने पर आपको कुछ विकल्प मिलेंगे जिसमें से एक Archive है, इस पर टैप करें।
इस तरह यह चैट आर्काइव हो कर सबसे नीचे पहुंच जाएगी और जल्दी से किसी की नज़र में नहीं आएगी। आप चैट को डिलीट किए बिना भी अपनी चैट सीक्रेट रख पाएंगे।