बिना डिलीट किये भी हटा सकते हैं व्हाट्सएप्प चैट, जानें क्या है सबसे आसान तरीका
व्हाट्सऐप पर कोई चैट ऐसे छुपाई जा सकती है
जानें कैसे अपना Whatsapp अकाउंट डिलीट किए बिना नंबर बदला जा सकता है
सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सऐप के बारे में ये खास बातें जानें
दुनियाभर में लोग एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए सोशल मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं जिसमें Whatsapp का उपयोग पहले नंबर पर है। हम अपने निजी और प्रॉफेश्नल दोनों ही उपयोग के लिए ऐप का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके व्हाट्सऐप पर कुछ ऐसी चैट भी है जिसे आप हर किसी के सामने नहीं लाना चाहते हैं तो यह खबर आपके ज़रूर काम आएगी। दरअसल हम किसी निजी चैट को हाइड करने के बारे में बात कर रहे हैं। आपके मोबाइल फोन में अगर लॉक नहीं लगा है या कोई भी आपके व्हाट्सऐप को चेक करता है तो आप कुछ चैट को हाइड कर सकते हैं और बिना डिलीट किए दूसरों की नज़रों से बचाए रख सकते हैं।
Whatsapp पर चैट डिलीट किए बिना कैसे छुपाएं?
अपनी व्हाट्सऐप चैट को सुरक्षित रखने के लिए आप इन ट्रिक्स को अपना सकते हैं। इस तरह आप निजी और ग्रुप दोनों ही तरह की चैट को छुपा सकते हैं।
- फोन में व्हाट्सऐप ओपन करें।
- जिस चैट को छुपाना चाहते हैं उस पर लॉन्ग प्रेस करें।
- लॉन्ग प्रेस करने पर आपको कुछ विकल्प मिलेंगे जिसमें से एक Archive है, इस पर टैप करें।
- इस तरह यह चैट आर्काइव हो कर सबसे नीचे पहुंच जाएगी और जल्दी से किसी की नज़र में नहीं आएगी। आप चैट को डिलीट किए बिना भी अपनी चैट सीक्रेट रख पाएंगे।
हम पहले भी ऐसे कुछ टिप्स और ट्रिक्स आपके साथ साझा कर चुके हैं जैसे किस तरह आप बिना अकाउंट डिलीट किए ही अपना व्हाट्सऐप नंबर कैसे बदलें। इसके लिए आप नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- व्हाट्सऐप खोलें
- यहां मेन्यू में जाएं
- सेटिंग्स पर टैप करें
- इसके बाद अकाउंट पर टैप करें
- अगले स्टेप में चेंज नंबर विकल्प को चुनें
- बॉक्स में अपना पुराना फोन नंबर लिखें
- निचले बॉक्स में नया फोन नंबर लिखें
- स्क्रीन के टॉप पर लिखे डन पर टैप करें
- यहां आपसे नए फोन नंबर को वेरिफाइ करने के लिए कहेगा
आपकी चैट हिस्ट्री आपके फोन में बनी रहेगी लेकिन ऐसा तब होगा जब आप उसी फोन में व्हाट्सऐप पर नंबर बदल रहे हैं।