WhatsApp ने 2017 में डिलीट फॉर एव्रीवन फीचर पेश किया था जिसके बाद यूज़र किसी मैसेज को भेजने के बाद डिलीट कर सकते थे और सामने वाला यूज़र इसे पढ़ नहीं पाता। WhatsApp के इस फीचर से हम अपने साथ-साथ रिसीवर के लिए भी मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल ग्रुप में भी किया जाता है।
हालांकि, मैसेज डिलीट होने के बाद यूज़र के पास This message was deleted नोटिफिकेशन दिखाई देता है। हालांकि, कभी-कभी iOS यूज़र्स के पास फोटो और विडियो फोटोगैलरी में सेव हो जाते हैं। हम आपको ऐसे ऐप के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आप इन डिलीट हुए मैसेज को देख सकते हैं।
एक थर्ड-पार्टी ऐप WhatsRemoved+ के नाम से उपलब्ध है जो यूज़र्स को डिलीट हुए मैसेज देखने की अनुमति देता है। हालांकि, यह ऐप व्हाट्सऐप का आधिकारिक ऐप नहीं है। इसके अलावा, यह यूज़र का डाटा भी रीड कर सकता है क्योंकि तभी यह डिलीट हुए मैसेज पढ़ पाएगा। इसलिए ऐप को सावधानी से उपयोग करने की आवश्यकता है।
ऐसे पढ़ सकते हैं आप WhatsApp पर डिलीट किए हुए मैसेज
Google Play Store से WhatsRemoved+ ऐप डाउनलोड और इन्स्टाल करें।
WhatsRemoved+ को ओपन करें और पर्मिशन अलाउ करें।
WhatsRemoved+ आपसे ऐप के पर्मिशन के बारे में पूछेगा।
आपकी विंडो पर ऐप्स की एक लिस्ट आएगी।
लिस्ट में से उन ऐप्स (WhatsApp) को चुनें जिंका एक्सैस देना चाहते हैं।
येस पर टैप करें और सेव फाइल्स कर के अलाउ पर क्लिक करें।
अब हर एक नोटिफिकेशन WhatsRemoved+ पर आएगा।
WhatsApp यूज़र को पहले WhatsRemoved+ ऐप ओपन करना होगा और चुनी गई लिस्ट में से व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना होगा।
व्हाट्सऐप यूज़र को यह जानना ज़रूरी है कि व्हाट्सऐप की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक ऐप नहीं है और इस तरह के थर्ड पार्टी ऐप्स पर आपकी प्राइवेसी खतरे में रहती है।