Instagram पर डिसक्रिप्शन एडिट कैसे करें? क्यों है Instagram कैप्शन इतना जरूरी

Updated on 17-Jan-2023
HIGHLIGHTS

Instagram पर डिसक्रिप्शन एडिट करें

कितना जरूरी है इंस्टा कैप्शन

हैशटैग से हो सकती है पोस्ट वायरल

Instagram आज के समय में एक सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप बन गया है। शॉर्ट वीडियोज़ के लिए ऐप काफी लोकप्रिय है। कह सकते हैं कि आज के समय में सबसे लोकप्रिय ऐप का जिक्र करें तो वह Instagram ही है। आज हम आपको एक ऐसी जानकारी दे रहे हैं जिसके बारे में आपने नहीं सुना होगा। 

यह भी पढ़ें: किफायती प्लान वो भी 400 दिनों की वैलिडिटी के साथ: आखिर कौन-सी कंपनी दे रही धांसू ऑफर?

Instagram पर पोस्ट करते हुए डिस्क्रिप्शन के फॉर्मेट को बदलने की जानकारी मिल रही है। कुछ यूजर्स अभी तक इस बारे में नहीं जानते हैं। आज हम बताएंगे कि कैसे यह फीचर काम करता है। 

अगर आप Instagram पर कोई पोस्ट डाल रहे हैं तो इसे आम पोस्ट की तरह पोस्ट कर लें। एक बार जब पोस्ट शेयर हो जाती है तो वापस अपनी प्रोफाइल पर जाएं और साझा किए गए पोस्ट को खोलें। 

  • अब पोस्ट के आगे आ रहे मेन्यू (थ्री डॉट) विकल्प पर क्लिक करें।
  • एडिट नाम से दिख रहे इस विकल्प पर क्लिक करें।
  • फोटो के नीचे की ओर राइट साइड दिए गए एडिट ऑल टेक्स्ट विकल्प पर टैप करें।

यह भी पढ़ें: Jio True 5G ने इन नए शहरों में बनाई अपनी जगह, देखें कितने शहरों का आंकड़ा हुआ पूरा?

कितना जरूरी है Insta Caption

अगर आप सोचते हैं कि पोस्ट को अच्छी रीच मिलने के लिए इंस्टा कैप्शन का कोई फायदा नहीं है तो बता दें ये गलत है। जो लोग इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं या कहें जिन तक आप अपने पोस्ट पहुंचाना चाहते हैं उनके लिए बात को पहुंचाने का सही तरीका भी अपनाना होगा। जब आप अपने किसी पोस्ट के साथ कैप्शन के साथ #हैशटैग भी जोड़ देते हैं तो इसके वायरल होने की संभावना और भी बढ़ जाती है। इसलिए सोशल मीडिया एक्सपर्ट कैप्शन व हैशटैग उपयोग करने की सलाह देते हैं। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :