देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने रविवार को देश के पहला स्वदेशी सोशल मीडिया एप्प Elyments को लॉन्च किया है। आपको बता देते है कि उन्होंने इस मौके पर ऐसा भी कहा है कि देश के लोगों को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़कर देश को एक अलग ही आयाम पर ले जाने के लिए कहा है, ऐसा भी कहा जा सकता है कि देश के उपराष्ट्रपति की ओर से यह अपील की गई है कि लोकल इंडिया को ग्लोबल इंडिया की ओर हमें ही बदलना होगा। इसके लिए सबके समग्र प्रयास की जरूरत है। आपको बता देते हैं कि उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने यह भी जानकारी दी है कि श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ़ लिविंग के लगभग 1000 से ज्यादा वोलंटियर्स ने मिलकर इस एप्प यानी Elyments App को विकसित किया है, यह सभी IT प्रोफेशनल्स हैं।
https://twitter.com/VPSecretariat/status/1279681187741601805?ref_src=twsrc%5Etfw
ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि Elyments App देश की लगभग 8 क्षेत्रीय भाषाओँ में उपलब्ध होने वाला है। इसके अलावा आप अगर इस एप्प को यानी Elyments App देश के पहले सोशल मीडिया एप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसे Google Play Store और App स्टोर से जाकर डाउनलोड भी कर सकते हैं। अगर हम ANI की एक रिपोर्ट की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि Elyments App के लॉन्च के पहले इसे कई महीनों के लिए टेस्ट भी किया गया था। हालाँकि अभी की जानकारी की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Elyments App के लगभग 2 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड किया जा सकता है।
इसके पहले कि हम आपको इसके बारे में बताना शुरू करें आपको बता देते हैं कि Elyments App के अभी तक लगभग 2 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं, और ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस एप्प में यूजर डाटा भी सिक्योर रहने वाला है। आइये अब शुरू करते हैं इस एप्प के फीचर्स के बारे में जानना।
Elyments App में आपको प्राइवेट चैटिंग, ऑडियो विडियो कांफ्रेंस कॉल आदि फीचर्स मिल जाने वाले हैं। इसके अलावा Elyments App के द्वारा सिक्योर पेमेंट्स और इंडियन ब्रांड्स को बढ़ावा देने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को भी शामिल किया गया है। आपको बता देते हैं कि इस एप्प के माध्यम से आप Facebook और WhatsApp के अलावा Telegram की तरह ही दुनियाभर के लोगों के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। इसके अलावा लोकल प्रोडक्ट्स को खरीद भी सकते हैं। ऐसा भी सामने आ रहा कि भविष्य में इस App के साथ क्षेत्रीय वॉयस कमांड को भी जोड़ा जाने वाला है।
इसके अलावा आपको बता देते है कि सरकार ने भारतीय कंपनियों से अपील की है कि वह स्वदेशी एप्स का निर्माण करने पर ज्यादा जोर दें ताकि देश में डोमेस्टिक एप्स को ज्यादा मजबूती मिल सके। इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर इनोवेशन चैलेंज की भी घोषणा की है, ऐसा भी कह सकते हैं कि इसे लॉन्च किया है। इसका फोकस भारत में एप्स को निर्मित करने पर रहने वाला है, इस चैलेंज में आपके पास 20 लाख रुपये भी जीतने का मौक़ा है। आपको अंत में यह भी बता देते हैं कि देश में अभी हाल ही में सरकार की ओर से TikTok के साथ आने 59 चीनी एप्स पर बैन लगा दिया है, आप इन सभी एप्स के नाम यहाँ जान सकते हैं।
जैसे कि हम आपको बता चुके है कि आप इस एप्प को Google Play Store और App Store के माध्यम से अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा आज हम आपको बताने वाले है कि आखिर आप इस एप्प को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि आखिर आप Elyments App को किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।