सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखते हुए Whatsapp पर कैसे करें ग्रुप कॉलिंग
एक समय में चार लोग कर सकते हैं बात
ऑडियो या विडियो दोनों कॉल्स करें
Whatsapp सोशल डिस्टेन्सिंग के दौरान लोगों को एक दूसरे से जोड़े हुए है। यह इंटस्टैंट मैसेजिंग ऐप केवल टेक्स्ट मैसेज तक सीमित नहीं है। आप ऐप पर वॉयस कॉल्स और वीडियो कॉल्स का भी आनंद उठा सकते हैं। आप ग्रुप पर भी कॉल्स आदि कर सकते हैं। अगर आप एक से अधिक लोगों से एक साथ बात करना चाहते हैं तो यह फीचर आपके काम आते हैं। आप चाहे एंड्राइड यूज़र हों या iOS यूज़र हों आप सभी प्लेटफॉर्म पर Whatsapp का उपयोग कर सकते हैं।
क्या आप व्हाट्सऐप पर ग्रुप कॉल करना नहीं जानते हैं? अगर ऐसा है तो आप स्टेप बाय स्टेप गाइड से ग्रुप कॉल्स करने का तरीका जान सकते हैं।
आपको बता दें कि Whatsapp आपको कॉल में केवल चार लोगों को जोड़ने की अनुमति देता है। यानी कि अगर आप कॉल कर रहे हैं तो आप अपने कॉन्टेक्ट्स में से केवल तीन और लोगों को कॉल पर जोड़ पाएंगे।
Android: Whatsapp पर ग्रुप कॉल कैसे करें
- अपने फोन पर व्हाट्सऐप खोलें
- अब कॉल वाले टैब पर जाएं
- अब स्क्रीन के बॉटम में राइट कॉर्नर में दिए कॉल बटन को दबाएं
- अब नई विंडो पर टॉप पर दिए new group call विकल्प पर टैप करें
- अब जिन यूज़र को कॉल में जोड़ना चाहते हैं उन्हें चुन लें
- आप ऑडियो या वीडियो कॉल का चुनाव कर सकते हैं
- कॉल के किसी भी समय आप अन्य पार्टिसिपेंट्स को जोड़ सकते हैं
iPhone: Whatsapp पर ग्रुप कॉल कैसे करें
- अपने फ़ोन में व्हाट्सऐप ओपन करें
- बॉटम बार में से कॉल्स सेक्शन पर जाएं
- स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर कॉल बटन को दबाएं
- आब स्क्रीन पर आपके सभी Whastapp कॉन्टेक्ट्स दिखाई देंगे
- आपको new group call बटन को दबाना है जो कि व्हाट्सऐप कॉन्टेक्ट्स लिस्ट के ठीक ऊपर है
- अब आप लोगों को ग्रुप कॉल में ऐड कर सकते हैं
- इसके बाद आप ऑडियो या वीडियो कॉल का चुनाव कर सकते हैं
आप एंड्राइड और आईफोन दोनों पर सीधे एक ग्रुप से भी कॉल कर सकते हैं। हालांकि, ग्रुप के सभी नम्बर आपके फ़ोन में सेव होने चाहिए।
डायरेक्ट व्हाट्सऐप ग्रुप से कैसे कॉल करें
- फ़ोन में व्हाट्सऐप ओपन करें
- अब जिस ग्रुप के साथ कॉल करना चाहते हैं उस पर जाएं
- अब स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर कॉल बटन पर टैप करें
- आप एक बार में अन्य तीन लोगों को जोड़ पाएंगे