WhatsApp ने हाल ही में भारतीय यूजर्स के लिए ‘Channels’ फीचर रोल आउट किया है। इस नए फीचर के इस्तेमाल से यूजर्स लोगों के स्पेस या ऑर्गनाइज़ेशन्स को अपनी पसंद के अनुसार सीधे जॉइन कर सकते हैं और अपडेट्स प्राप्त कर सकते हैं। कम्यूनिटीज़ की तरह यह भी एक वन-वे प्लेटफॉर्म है। यहाँ आप अनलिमिटेड यूजर्स के साथ टेक्स्ट, इमेजेस, वीडियोज़, स्टिकर्स और लिंक्स शेयर कर सकते हैं। Channels का अपना एक अलग टैब है जिसे ‘Updates’ नाम दिया गया है जो आपके चैट्स से अलग है।
व्हाट्सएप का नया ‘Channels’ फीचर्स एक वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल है जिसकी मदद से यूजर्स बहुत बड़ी ऑडियन्स को एक साथ अपडेट्स भेज सकते हैं। इस नए फीचर का इस्तेमाल खबरें, जानकारी साझा करने और घोषणाएं करने के लिए इंडीविजुअल्स, कंपनियों और ऑर्गनाइज़ेशन्स द्वारा किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: अपने iPhone में कैसे change करें hotspot का नाम और पासवर्ड, यहाँ देख लें सबसे Simple Steps | High Tech
अपने स्मार्टफोन पर चैनल बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
1. WhatsApp खोलें और Updates टैब पर जाएं।
2. प्लस आइकन (+) पर क्लिक करें और फिर ‘New Channel’ को चुनें।
3. इसके बाद चैनल नेम और डिस्क्रिप्शन एंटर करें।
4. चैनल आइकन (ऑप्शनल) ऐड करें।
5. आखिर में Create Channel पर क्लिक करें।
जैसे ही आप अपना चैनल बना लेंगे, इसके बाद आप अपने फॉलोअर्स के साथ अपडेट्स शेयर करना शुरू कर सकते हैं। ऐसे करने के लिए आसानी से चैनल को ओपन करें और नया मेसेज भेजने के लिए प्लस आइकन (+) पर टैप करें। यहाँ आप टेक्स्ट, इमेजेस, वीडियोज़, स्टिकर्स और पोल्स आदि शेयर कर सकते हैं। आपके फॉलोअर्स अपने व्हाट्सएप पर अपडेट्स टैब में जाकर आपके अपडेट्स देख सकते हैं। वे आपके मेसेजेस पर रिएक्ट और कॉमेन्ट भी कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर चैनल्स फीचर आने के कुछ दिनों बाद अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी WhatsApp Channels पर शामिल हो गए हैं। WhatsApp Channels पर अपनी पहली पोस्ट में उन्होंने कहा, “व्हाट्सएप कम्यूनिटी को जॉइन करके मुझे काफी खुशी हो रही है! यह हमारी लगातार बातचीत की जर्नी की तरफ एक और कदम है। आइए यहाँ जुड़े रहें! यह रही नए संसद भवन की एक तस्वीर…”। व्हाट्सएप यूजर्स प्रधानमंत्री द्वारा चैनल्स पर पोस्ट किए गए सभी अपडेट्स को प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Big Offer! Vivo Y100 और Y100A के दामों में कंपनी ने की भारी कटौती! देखें New Price | Tech News