WhatsApp Status Update में यूजर्स को यह आजादी मिलती है कि वह जो टेक्स्ट, फोटो, Video या GIF अपडेट भेजते हैं वह 24 घंटे के बाद हट जाता है।
आपको Status Update की जानकारी उस स्थिति में मिलती है, जब आपने और आपके जानने वाले ने अपने अपने फोन के कॉन्टेक्ट लिस्ट में नंबर सेव कर रखा हो।
आपको Status Update को देखने के लिए Updates tab (Status) में जाना होगा, यह आपको WhatsApp Channels के साथ नजर आएगा।
आजकल की भागदौड़ भरी और पूरी तरह से व्यस्तता वाली जीवन शैली में अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के अलावा अपने ऑफिस के कलीग आदि से जुड़े रहना बेहद ही जरूरी है, ऐसा न करने पर आप दुनिया से कहीं अलग थलग ही हो जाते हैं। हालांकि यहाँ WhatsApp आपकी मदद करता है और लोगों से आपको जोड़े रखने का काम करता है। इस व्हाट्सएप का सबसे जाना माना फीचर WhatsApp Status Updates है।
आप चाहे एक फनीफोटो शेयर कर रहे हों, एक जानकारी से भरा कोट शेयर कर रहे हों, या फिर अपने कॉन्टेक्टस को यह बटन चाहते हो कि आखिर आप क्या कर रहे हैं और आपका मूड कैसा है तो आप WhatsApp में जाकर Status Update के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। यह सबसे आसानी तरीका है लोगों से जुड़े रहने और अपने जानकारों को लूप में रखने का। हम यहाँ आपको WhatsApp पर Status Create करने से लेकर उसे शेयर करने तक स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाले हैं।
WhatsApp Status Updates के माध्यम से आप कोई टेक्स्ट शेयर कर सकते हैं, और फोटो, वीडियो या GIF आदि को भी शेयर कर सकते हैं, हालांकि आपको एक बात का ध्यान रखना है कि यह स्टैटस मात्र 24 घंटे के लिए ही नजर आता है।
WhatsApp में कैसे क्रीऐट करके सेन्ड करें WhatsApp Status Update
अगर आपके पास एक एंड्रॉयड फोन, जिसमें आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आइए आपको बताते है कि आखिर आपको क्या और कैसे करना है।