बिना चैट खोए कैसे बदल सकते हैं व्हाट्सऐप नंबर?

बिना चैट खोए कैसे बदल सकते हैं व्हाट्सऐप नंबर?
HIGHLIGHTS

व्हाट्सऐप अकाउंट पर अपना नंबर इन आसान स्टेप्स में बदलें

2017 में पेश किया था व्हाट्सऐप ने नया फीचर

इस तरह नंबर बदलने पर नहीं डिलीट होगी चैट

Whatsapp पर फोन नंबर बदलना हो तो आपको पिछली सभी चैट डिलीट होने का डर बना रहता है और यह सुनने में जितना दिलचस्प होता है असल में उससे ज़्यादा चिंता वाला काम होता है।

इस सबसे बचने के लिए WhatsApp ने 2017 में नया फीचर पेश किया था जिससे फोन नंबर बदलना आसान हो गया है। चेंज नंबर फीचर से आप अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप पर लिंक नंबर को बदल सकते हैं। WhatsApp पर आप आसानी से अपने कोंटेक्ट को नए नंबर के बारे में बता भी सकते हैं और इसके लिए आपको सबको अलग-अलग मैसेज करके बताने की भी ज़रूरत नहीं है।

अगर आप हर एक के साथ फोन नंबर शेयर नहीं करना चाहते हैं तो आप चुनिन्दा कोंटेक्ट्स की कस्टमाइज़ लिस्ट भी बना सकते हैं।

WhatsApp  पर नंबर चेंज करने पर आपकी प्रोफ़ाइल की जानकारी, ग्रुप और पिछले फोन नंबर की सेटिंग्स नए फोन नंबर पर आ जाएगी। यह आपके पुराने नंबर से लिंक अकाउंट को भी डिलीट कर देता है ताकि आपके कोंटेक्ट्स को आपका पुराना नंबर उनकी व्हासऐप कोंटेक्ट लिस्ट में दिखाई न दे।

यह प्रोसैस शुरू करने से पहले ध्यान रखें की नया नंबर SMS या कॉल रिसीव कर सके और इसमें एक्टिव डाटा कनैक्शन हो। साथ ही पुराना फोन नंबर भी फोन में व्हाट्सऐप पर वेरिफाइड होना चाहिए।

व्हाट्सऐप पर कौन-सा नंबर वेरिफाइड है यह जानने के लिए मेन्यू बटन पर जाएं और यहां सेटिंग्स में जाकर अपनी प्रोफ़ाइल फोटो पर टैप करें। व्हाट्सऐप नंबर को बदलने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:

  • व्हाट्सऐप खोलें
  • यहां मेन्यू में जाएं
  • सेटिंग्स पर टैप करें
  • इसके बाद अकाउंट पर टैप करें
  • अगले स्टेप में चेंज नंबर विकल्प को चुनें
  • बॉक्स में अपना पुराना फोन नंबर लिखें
  • निचले बॉक्स में नया फोन नंबर लिखें
  • स्क्रीन के टॉप पर लिखे डन पर टैप करें
  • यहां आपसे नए फोन नंबर को वेरिफाइ करने के लिए कहेगा

आपकी चैट हिस्ट्री आपके फोन में बनी रहेगी लेकिन ऐसा तब होगा जब आप उसी फोन में व्हाट्सऐप पर नंबर बदल रहे हैं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo