अगर आप जियो नेटवर्क पर हैं तो आपके लिए यह जानकारी बेहद काम आ सकती है
आपको अगर जियो सिनेमा पर विडियो क्वालिटी को बदलना नहीं आता है तो आप सही जगह पर हैं
अगर आप बिना इंटरनेट की ज्यादा खपत के जियो सिनेमा पर विडियो क्वालिटी को अपने आप बदलना चाहते हैं तो आप ऐसा बड़ी आसानी से कर सकते हैं
हमने जियो के लॉन्च से पहले से देखा है कि वह फ्री में अपने यूजर्स को काफी कुछ देना पसंद करता है, फिर चाहे वह फ्री कॉलिंग जो, फ्री इंटरनेट हो, या फ्री में जियो के बहुत से तगड़े एप्स का एक्सेस हो। यह सब आपको जियो के लॉन्च से पहले से मिल रहा है। हालाँकि फ्री कॉलिंग को अभी हाल ही में जियो की ओर से पेड किया गया था, जब से TRAI की ओर से कॉलिंग पर IUC चार्ज लगा दिया गया था। लेकिन एक बार फिर से जियो ने नए साल के मौके पर फ्री कर दिया है, इसका मतलब है कि अब आपको जियो से अन्य किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए कोई वॉयस चार्ज नहीं देना होगा, अर्थात् आपके लिए जियो से किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग को फ्री कर दिया गया है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि जियो ने IUC Charge को हटा दिया है।
हालाँकि आज हम आपको कॉलिंग या अन्य किसी भी भी चीज़ के बारे में नहीं बताने वाले हैं जो आपको जियो की ओर से फ्री में मिलती है, लेकिन आज हम आपको ऐसे टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आप अभी तक शायद नहीं जानते हैं। हालाँकि आप सभी जो भी जियो के नेटवर्क पर हैं, और जियो के कोम्प्लेमेंट्री एप्स को भी फ्री में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जियो सिनेमा में आप विडियो की क्वालिटी को अपने आप ही बदल सकते हैं, और इसमें आपका ज्यादा इंटरनेट भी खर्च नहीं होता है। अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो आइये आपको बताते हैं कि आखिर आप कैसे जियो सिनेमा में विडियो क्वालिटी में सुधार कर सकते है। हालाँकि आपको एक चीज़ यह भी बता देते है कि ऐसा करने से यानी विडियो क्वालिटी को जियो सिनेमा में बदलने से आपके डेटा की भी खपत हो जाती है जो आपको कभी कभी ज्यादा मिलने से ऐसा ही आपके अकाउंट में पड़ा रहता है और आपके किसी भी काम नहीं आता। आइये अब शुरू करते हैं और आपको बताते हैं कि आखिर आप कैसे जियो सिनेमा में विडियो क्वालिटी को बदल सकते हैं।
कैसे जियो सिनेमा एप्प में बदलें विडियो क्वालिटी
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने जियो नंबर पर जियो सिनेमा एप्प को ओपन करना होगा
इसके बाद आप किसी भी विडियो को उदाहरण के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं
यहाँ जैसे ही आप विडियो ओपन कर लेते हैं तो आपको ऊपर एक सेटिंग बटन नजर आता है
यहाँ आपको विडियो क्वालिटी के अलग अलग ऑप्शन मिल जाने वाले हैं। यहाँ आप ऑटो, लो या मीडियम के अलावा हाई विडियो क्वालिटी का वही चयन कर सकते हैं
यहाँ ऑटो विडियो क्वालिटी तो आपको मिलती ही है लेकिन इसे आप अपने अनुसार बदल सकते हैं
बस इतने से स्टेप्स को फॉलो करके ही आप जियो सिनेमा में किसी भी विडियो जिसे आप देख रहे हैं, उसकी विडियो क्वालिटी को बदलकर अपने नेट को खर्च करने के अलावा बचा भी सकते हैं। आपको बता देते है कि किसी भी विडियो क्वालिटी ऑप्शन का चुनाव करके आप उसके अनुसार ही अपने इंटरनेट की खपत कर पायेंगे।