नेटफ्लिक्स लगातार भारतीय कहानियों को दर्शकों के सामने लाने के लिये भारी-भरकम निवेश कर रहा है। इन कहानियों को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिये नेटफ्लिक्स ने अपने यूजर इंटरफेस को हिन्दी में भी लॉन्च किया है। यह नेटफ्लिक्स के उन सदस्यों, जो कि हिन्दी को प्राथमिकता देते हैं, को अपनी पसंदीदा भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों एवं सीरीज को आसानी से ढूंढने, उन तक पहुंचने और उनका आनंद उठाने में सक्षम बनाता है। सब्सक्राइबर्स अब नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में भी सारे काम कर सकते है, जिसमें साइन अप से लेकर सर्च, रोज़, कलेक्शन और पेमेंट शामिल हैं। यह मोबाइल, टीवी और वेब पर सभी डिवाइसेज पर उपलब्ध है।
हाल ही में, वैटकंसल्ट की रिपोर्ट 'डिजिटल, डाइवर्स एंड मल्टी लिंगुअल इंडिया' में कहा गया है कि दिसंबर 2020 तक, लगभग 70 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स अपनी स्थानीय भाषा में इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे।
हम आपको यहां पर बता रहे हैं कि नेटफ्लिक्स के मौजूदा मेंबर्स किस तरह अपने यूजर इंटरफेस को अंग्रेजी से हिन्दी में स्विच कर सकते हैं :
स्टेप 1 – अपने डिवाइस पर वेब ब्राउजर से Netflix.com पर जायें और अपने नेटफ्लिक्सि अकाउंट में साइन इन करें।
स्टेप 2 – अपना प्रोफाइल चुनें और मैनेज प्रोफाइल्स पर जायें
स्टेप 3 – लैंग्वेज ड्रॉप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें और हिन्दी चुनें
स्टेप 4 – अपनी पसंद की भाषा सेव करें और अपने पसंदीदा टाइटल को स्ट्रीम करना शुरू करें
नये मेंबर्स साइन अप प्रोसेस के दौरान पूछे जाने पर अपनी पसंदीदा भाषा के रूप में हिन्दी को सेलेक्ट कर सकते हैं।
नेटफ्लिक्सस पर, मेंबर्स प्रत्येक अकाउंट में पांच प्रोफाइल्स् सेट कर सकते हैं और हर प्रोफाइल में अगल लैंग्वेनज सेटिंग हो सकती है। भारत के बाहर रहने वाले नेटफ्लिक्स मेंबर्स भी अपने यूजर इंटरफेस को हिन्दी में स्विच कर सकते हैं।
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में 17 ऑरिजिनल सीरीज की एक रोमांचक लाइनअप की पेशकश की है, जिसमें छह नई फिल्में और दो नई सीरीज शामिल हैं। इन सीरीज में गुंजन सक्सेमना : द कारगिल, लूडो, तोरबाज, मिसमैच्ड और अ सुटेबल ब्वॉेय शामिल हैं। नेटफ्लिक्स के इंटरनेशनल और लोकल कंटेंट (ऑरिजिनल एवं लाइसेंस्डं) के कैटलॉग को सिर्फ 199 रूपये प्रतिमाह की शुरूआती कीमत पर देखा जा सकता है।