हिंदुस्तान पैट्रोलियम कंपनी लिमिटेड जिसे HPCL के नाम से जाना जाता है, दरअसल इसकी शुरुआत HPCL में हुई थी और इस समय इसके 33 मिलियन डोमेस्टिक कस्टमर्स हैं और यह 2630 डिस्ट्रीबूटर्स के नेटवर्क के साथ उपभोक्ताओं की ज़रूरत को पूरा करता है। अगर आप HP Gas उपभोक्ता हैं तो आज आपको बता दें कि आप आसानी से Whatsapp पर भी गैस बुक कर सकते हैं।
यूं तो HP गैस बुकिंग के और भी तरीके हैं लेकिन यह एक बेहद आसान तरीका है और आप केवल Whatsapp पर एक मैसेज कर के ही गैस बुक कर सकते हैं। इतना ही नहीं, हम साथ ही आपको गैस सबसिडी का स्टेटस, LPG ID, Quota का पता लगाने का तरीका बता रहे हैं।
आपको बता दें कि व्हाट्सऐप पर HP गैस की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9222201122 पर मैसेज करना होगा।
Whatsapp पर ऐसे पाएँ HP Gas से जुड़ी जानकारी
Gas बुक करने के लिए 9222201122 पर Book लिख कर मैसेज करें। आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मैसेज करना होगा।
LPG Quota जानने के लिए Quota लिख कर 9222201122 पर भेजें।
इसके अलावा, LPG ID की जानकारी प्राप्त करने के लिए Lpgid लिखें।
अगर आप सबसिडी का पता करना चाहते हैं तो Subsidy लिख कर भेजें।
अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए Help लिख कर भेजें।
IVRS से ऐसे बुक करें HP Gas
उपभोक्ता 24/7 HP Gas IVRS का इस्तेमाल कर के भी LPG गैस बुक कर सकते हैं।
इस तरह आप राज्य में कहीं भी रह कर अपने नंबर से HP गैस बुक कर सकते हैं।
LPG रीफ़िल रिक्वेस्ट करने के बाद उपभोक्ता को IVRS सिस्टम से रियल टाइम में बुकिंग नंबर मिल जाता है।
रीफ़िल के लिए की गई रिक्वेस्ट सेंट्रल सर्वर में आ जाती है और HP Gas डिस्ट्रीबूटर्स को भेज दी जाती है।
उपभोक्ता IVRS के ज़रिए एजेन्सीज़ पर उपलब्ध फ़िक्स्ड फोंस के ज़रिए भी बुकिंग कर सकते हैं।