इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए, अपने फ़ोन या डेस्कटॉप पर किसी विडियो को सर्च करें, अब टीवी बटन पर टैप करें यह टॉप राईट कार्नर में आपको मिल जायेगा, और अब उस डिवाइस का चुनाव करें जिसपर आप इसे देखना चाहते हैं.
फेसबुक अब अपने यूजर्स को इस बात की भी आज़ादी दे रहा है कि वह विडियो को अपने टीवी पर भी देख सकते हैं. यह फेसबुक का एक नया फीचर है जिसके माध्यम से आप ऐसा कर सकते हैं.
इसके साथ ही आपको बता दें कि iOS के यूजर्स अपने एप्पल टीवी पर ये विडियो स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके साथ साथ वह ऐसा इयरप्ले डिवाइस पर भी कर सकते हैं, हालाँकि अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो आप ऐसा गूगल के क्रोमकास्ट के जरिए कर सकते हैं.
इसके माध्यम से ऐसा लग रहा है कि फेसबुक को विडियो ऐड से भी काफी कमाई होगी. इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए, अपने फ़ोन या डेस्कटॉप पर किसी विडियो को सर्च करें, अब टीवी बटन पर टैप करें यह टॉप राईट कार्नर में आपको मिल जायेगा, और अब उस डिवाइस का चुनाव करें जिसपर आप इसे देखना चाहते हैं.
इसके अलावा आपको बता दें कि हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, आप विडियो स्ट्रीम के चलते ही फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये फीचर अभी iOS डिवाइस पर उपलब्ध है और जल्द ही इसके एंड्राइड पर आने के भी आसार हैं. आपको बता दें कि आप ऐसा पहले पहले ही यूट्यूब और ट्विटर के पेरिस्कोप में कर सकते हैं.