हाइक के नए एनिमेटेड स्टिकर के साथ नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा मनाए

हाइक  के नए एनिमेटेड स्टिकर के साथ नवरात्रि,  दुर्गा पूजा और दशहरा मनाए
HIGHLIGHTS

परंपरागत मस्ती भरे गरबा या डंडिया के बारे में बातचीत हो या पूजा पंडाल, भोजन को लेकर चर्चा या फिर दोस्तों और परिजनों के लिए शुभकामना संदेशों की तलाश हो, हाइक स्टिकरों का इस्तेमाल मजेदार और पारंपरिक तरीके से बधाई व शुभकामनाएं देने और अपने संदेश पहुंचाने के लिए किया जा सकता है।

भारत के पहले स्वदेशी मैसेजिंग ऐप ‘हाइक’ ने आज नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा के लिए नए एनिमेटेड स्टिकर पैक जारी करने की घोषणा की। नए स्टिकर पैक त्योहार और उससे जुड़े जश्न और रीति-रिवाजों के विभिन्न आयामों को दर्शाते हैं।

परंपरागत मस्ती भरे गरबा या डंडिया के बारे में बातचीत हो या पूजा पंडाल, भोजन को लेकर चर्चा या फिर दोस्तों और परिजनों के लिए शुभकामना संदेशों की तलाश हो, हाइक स्टिकरों का इस्तेमाल मजेदार और पारंपरिक तरीके से बधाई व शुभकामनाएं देने और अपने संदेश पहुंचाने के लिए किया जा सकता है।

नए स्टिकर पैक गरबा या डांडिया, शेरांवली और दुर्गा जैसे देवी शक्ति के सुंदर स्वरूपों, इन शुभ दिनों में तैयार विशेष खानपान और थालियों, कंजकों के साथ अष्टमी, अपने 10 सिरों सहित रावण के साथ-साथ लोकप्रिय बधाई व शुभकामना संदेशों और अभिवादनों को खासतौर पर व्यक्त करते हैं। ये स्टिकर्स त्योहार के लिए 9 अक्टूबर से ऐप में उपलब्ध होंगे । हाइक उपयोगकर्ता इन्हें प्लेस्टोर (PlayStore) और ऐपस्टोर (AppStore) से डाउनलोड कर सकते हैं।

सामाजिक अभिव्यक्तियों के साधन के रूप में स्टिकर

स्टिकर हाइक की सबसे पसंदीदा सुविधाओं में से एक हैं। हाइक 40+ भाषाओं में 20,000 से ज्यादा स्टिकर्स की लाइब्रेरी उपलब्ध कराता है। इसके 500+ स्टिकर पैक्स में भारत के रंग-बिरंगे सांस्कृतिक परिदृश्य, बॉलीवुड, कॉमेडी, पर्व-त्योहार, क्रिकेट, कबड्डी, स्थानीय तकियाकलामों, अहसासों और यहां तक कि बहानों और क्षमायाचनाओं को भी दर्शाने वाली कई श्रेणियों को शामिल किया गया है। हाइक चैट पर लाजवाब टेक्स्ट-टू-स्टिकर फीचर भी है, जो आपके द्वारा टाइप किए गए किसी भी संदेश को मजेदार स्टिकर में बदल सकता है। स्टिकर बड़े अर्थपूर्ण होते हैं और आप जो महसूस करते हैं उसे कहने का एक बढ़िया तरीका हैं। हाइक के सबसे लोकप्रिय स्टिकर प्यार, हंसी-ठहाकों और मौज-मजे को व्यक्त करते हैं। इनके बाद पसंदीदा स्टिकर्स में त्योहारों और क्षेत्रीय मामलों से जुड़े स्टिकर आते हैं। हर दिन 300 मिलियन से ज्यादा स्टिकर्स का आदान-प्रदान किया जाता है!`

Press Release
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo