जैसा कि आप जानते ही हैं कि व्हाट्सऐप ने अभी हाल ही में अपने बीटा वर्ज़न पर विडियो कॉलिंग को शुरू किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि Hike भी इस खबर को सुनते ही अपने पूरे यूजर बेस के लिए विडियो कॉलिंग फीचर को शुरू कर दिया है.
जैसा कि आप जानते ही हैं कि व्हाट्सऐप ने अभी हाल ही में अपने बीटा वर्ज़न पर विडियो कॉलिंग को शुरू किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि Hike भी इस खबर को सुनते ही अपने पूरे यूजर बेस के लिए विडियो कॉलिंग फीचर को शुरू कर दिया है.
आपको बता दें कि Hike इस फीचर को सितम्बर से बीटा वर्ज़न पर टेस्ट कर रहा है. पर आपको यह भी बता दें कि यह महज़ कुछ ग्रुप्स को ही फोकस करके किया जा रहा है. और अब ये फीचर सभी के लिए शुरू किया है.
अगर आप ये विडियो कॉलिंग फीचर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इन साधारण से बिंदुओं का पालन करना होगा.
सबसे पहले Hike मैसेंजर को डाउनलोड करें, ऐसा आप तब करें जब आपके पास ये नहीं है और अगर आपने इसे सितम्बर से अब तक अपडेट नहीं किया है तो…
उस चैट थ्रेड का चुनाव करें जिनसे आप कनेक्ट होना चाहते हैं.
अब कॉल बटन पर टैप करें यह आपको टॉप राईट में दिखाई दे जाएगा.
इसके बाद आगे से आपको महज़ एक बटन पर ही टैप करना होगा और आपकी विडियो चैट शुरू हो जायेगी. Hike की माने तो यह फीचर 2G नेटवर्क पर भी काम करने योग्य है. इसके साथ ही गूगल Duo की तरह इसमें भी आपको कॉल से जवाब से पहले उसका प्रीव्यू देखने की आज़ादी होगी.
आपको बता दें कि ये फीचर आपको महज़ एंड्राइड पर ही मिलेगा, और कहा जा रहा है कि इसे जल्द ही iOS पर भी शुरू किया जाएगा.