हाइक ने फ्री ग्रुप कॉलिंग फीचर लॉन्च किया है. इसके माध्यम से 100 लोगों एक-दूसरे से कनेक्ट कर सकते हैं. यह गूगल प्ले स्टोर पर आज से उपलब्ध हो गया है.
मैसेजिंग ऐप हाइक के माध्यम से अब आप कॉल भी कर सकेंगे. दरअसल हाइक ने फ्री ग्रुप कॉलिंग का फीचर पेश किया है. इसके माध्यम से 100 लोगों एक-दूसरे से कनेक्ट कर सकते हैं.
इस फीचर को हाइक के लेटेस्ट वर्जन को अपग्रेड करके पाया जा सकते हैं. यह गूगल प्ले स्टोर पर आज से उपलब्ध हो गया है. कॉलिंग फीचर 4जी और वाई-फाई पर काम करता है और फ़िलहाल इसकी शुरुआत एंड्रॉयड स्मार्टफोन से की गई है. इसे इस साल के आखिर तक आईओएस और विंडो प्लेटफॉर्म पर भी उतारा जाएगा. कंपनी ने कहा कि ग्रुप कॉलिंग फीचर स्टूडेंट्स और फैमिली की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया जो ग्रुप चैट करना पसंद करते हैं.
इसके साथ ही हाइक मैसेंजर के फाउंडर और सीईओ केविन भारती मित्तल ने एक बयान में कहा है कि, अब आप एक बटन दबाकर एक कॉल में 100 लोगों को एक साथ जोड़ सकते हैं. यह बहुत आसान है. अब पिन की जरूरत नहीं, ज्यादा नंबर डायल करने की जरूरत नहीं और न ही लोगों को होल्ड करने की जरूरत है. गौरतलब हो कि, हाइक को दिसंबर 2012 में शुरू किया गया था. इसके पास 3.5 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं.