अगर हम पहले की चर्चा करें तो आपको एंड्राइड स्मार्टफोन में उसके मुकाबले आजकल बहुत ज्यादा ज्यादा स्पेस यानी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाने लगा है। हालाँकि कुछ लोग जो अभी भी बेस वैरिएंट को इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यह समस्या उन्हें स्टोरेज की नहीं होती है, असल में यह समस्या इस स्टोरेज को फ्री करने की होती है।
यह समझना की स्टोरेज ऐसे ही खाली नहीं हो जाती है, काफी मुश्किल है। इसके पीछे का कारण कई बार वह एप्स होते हैं जो आपके फोन में होते तो हैं लेकिन इन्हें आप कभी कभी ही इस्तेमाल करते हैं, इनके कारण आपके एंड्राइड स्मार्टफोन में स्पेस की ज्यादा खपत होती है। यह एप्स इस्तेमाल तो कम होते हैं लेकिन स्पेस के मामले में एक ट्रक के समान होते हैं।
हालाँकि इसं समस्या से ग्रस्त यूजर्स के लिए ही आज हम कुछ नया लेकर आये हैं, आपको बता देते हैं कि ऐसे यूजर्स के लिए Google Play Store पर एक नया फीचर शुरू कर दिया गया है, जो आपको यह दर्शाता है कि आपके एंड्राइड स्मार्टफोन से कौन से एप्स को आप अनइनस्टॉल कर सकते हैं। यह फीचर या सजेशन कुछ यूजर्स के लिए जारी हो चुका है। हालाँकि अभी के लिए यह सब यूजर्स के लिए नहीं है। यह रिमाइंडर आपको एक नोटिफिकेशन के तौर पर आता है। हालाँकि अगर आप इस नोटिफिकेशन पर क्लिक करते हैं तो यह आपको गूगल प्ले स्टोर के नोटिफिकेशन सेक्शन में ले जाता है।
यहाँ यूजर्स उन एप्स को देख सकते हैं, जो उनके फोन में हैं तो सही लेकिन इनके इस्तेमाल को लेकर वह खुद भी अचंभित होते हैं, उन्हें भी नहीं पता होता है कि आखिर कितने लम्बे समय से उन्होंने यह एप्स इस्तेमाल नहीं किये हैं। यहीं आप इन एप्स को डिलीट कर सकते हैं, और गूगल आपको बताएगा कि आखिर आपने अपने कितने स्पेस को खाली किया है। इसका मतलब है कि अब आपको गूगल बताने वाला है कि आपने अपने स्मार्टफोन की स्टोरेज से कितने स्पेस को खाली किया है।
हालाँकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि आखिर कब तक यह सभी यूजर्स तक आने वाला है, हालाँकि अभी यह भी सामने नहीं आया है कि आखिर यह सबको मिलने वाला है या नहीं। लेकिन आपको बता देते हैं कि ऐसा जरुर कहा जा सकता है कि अभी यह फीचर टेस्ट प्रोसेस में ही है। अब देखना होगा कि आखिर हमें कब तक यह फीचर मिलता है।