Here Maps उन कुछ एक्सक्लूसिव सर्विसेज में से एक है जो विंडोज फ़ोन के लॉन्च के समय से ही फ़ोन में मिलती है. इस ऐप पर ऑफलाइन होने पर भी दिशानिर्देश पाए जा सकते हैं.
विंडोज 10 पर अब जल्द ही Here Maps की सुविधा का उपयोग नहीं मिलेगा. दरअसल Here Maps ने विंडोज 10 पर सपोर्ट बंद करने का निर्णय किया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि विंडोज 10 स्टोर पर 29 मार्च से ये ऐप उपलब्ध नहीं होगा. साथ ही 30 जून के बाद विंडोज 10 पर ये ऐप काम करना भी बंद कर देगा.
हालाँकि बता दें कि, Here Maps ऐप विंडोज फ़ोन 8 पर चलने वाली डिवाइस पर काम करता रहेगा, लेकिन इस पर भी ये ऐप कुछ सिमित फीचर्स के साथ ही उपलब्ध रहेगा.
आपको बता दें कि, कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर एक पोस्ट में ये जानकारी दी है. इस पोस्ट के अनुसार, कंपनी ने ये निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि विंडोज 10 के लिए कंपनी को इस ऐप को शुरुआत से बनाना पड़ता.
गौरतलब हो कि, Here Maps उन कुछ एक्सक्लूसिव सर्विसेज में से एक है जो विंडोज फ़ोन के लॉन्च के समय से ही फ़ोन में मिलती है. इस ऐप पर ऑफलाइन होने पर भी दिशानिर्देश पाए जा सकते हैं.