Phonepe – Gpay नहीं, सीधे WhatsApp से भेजें पैसे! Android और iOS दोनों के लिए बहुत आसान है तरीका

Updated on 28-Feb-2024
HIGHLIGHTS

सोचिए एक ऐसे ऐप के जरिए भुगतान करना जिसे आप पहले से ही हर रोज इस्तेमाल करते हैं।

WhatsApp, जो हमें दोस्तों और परिवार के साथ जोड़ता है, भुगतान करने की अनुमति करने का ऑप्शन भी देता है।

इस स्टेप-बाय-स्टेप गाइड में हम आपको बताने वाले हैं कि आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके पैसे कैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं।

तकनीक से चलने वाली आज की दुनिया में सुविधा काफी महत्वपूर्ण है, खासकर तब जब हमारे पैसों को संभालने की बात आती है। सोचिए एक ऐसे ऐप के जरिए भुगतान करना जिसे आप पहले से ही हर रोज इस्तेमाल करते हैं। यहाँ जिस ऐप की हम बात कर रहे हैं वह WhatsApp है। जी हाँ, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप व्हाट्सएप, जो हमें दोस्तों और परिवार के साथ जोड़ता है, भुगतान करने का ऑप्शन देकर यह पैसों के लेनदेन को भी उतना ही आसान बनाता है जितना कि टेक्स्ट भेजना।

इस स्टेप-बाय-स्टेप गाइड में हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp पर UPI ID के जरिए पैसे कैसे भेजें और प्राप्त करें?

प्राप्त करने के लिए:

  • अपने एंड्रॉइड डिवाइस या आईफोन पर व्हाट्सएप खोलें।
  • एंड्रॉइड पर टॉप राइट कॉर्नर पर दिए तीन डॉट्स पर टैप करें। iOS पर Settings पर टैप करें।
  • Payments पर टैप करें।
  • फिर Send Payment पर क्लिक करें।
  • ‘Enter a UPI ID’ या ‘UPI number’ को चुनें और फिर UPI ID या UPI नंबर डाल दें।
  • इसके बाद Verify पर टाइप करें।
  • अब, Request ऑप्शन को चुनें।
  • रिक्वेस्ट की गई रकम डालें और फिर Next पर क्लिक कर दें।
  • आखिर में Request Payment पर टैप कर दें।

भेजने के लिए:

  • एंड्रॉइड में व्हाट्सएप पर टॉप राइट कॉर्नर पर थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करें। iOS पर Settings पर जाएं।
  • इसके बाद Payments पर टैप करें।
  • अब Send Payment ऑप्शन को चुनें।
  • फिर ‘Enter a UPI ID’ या ‘UPI number’ को चुनें और फिर UPI ID या UPI नंबर डालें।
  • Verify/Next पर क्लिक करें।
  • जितनी रकम आप भेजना चाहते हैं उसे एंटर करें।
  • इसके बाद Next पर टैप करें।
  • Send Payment पर क्लिक करें।
  • भुगतान को पूरा करने के लिए अपना UPI PIN डालें।
Payment through WhatsApp

WhatsApp पर QR Code के जरिए पैसे कैसे भेजें और प्राप्त करें?

प्राप्त करने के लिए:

Android

  • व्हाट्सएप के टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट्स पर टैप करें।
  • Payments ऑप्शन को चुनें और New Payment पर क्लिक करें।
  • Scan QR Code को चुनें और फिर QR कोड को स्कैन करें।
  • इसके बाद Request पर टैप करें।
  • रिक्वेस्ट की गई रकम डालें और आखिर में ऐरो आइकन पर क्लिक कर दें।

iOS

  • Settings पर जाएं।
  • Payments ऑप्शन को चुनें।
  • Request Payment पर टैप करें।
  • Scan Payment QR Code को चुनें और फिर जिससे आप प्राप्त करना चाहते हैं उसके पेमेंट QR कोड को स्कैन करें। बैंक अकाउंट में उनका नाम और UPI ID स्क्रीन पर दिख जाएगी।
  • इसके बाद Pay या Request Payment पर टैप करें।
  • Request टैब को चुनें।
  • जितनी रकम आप प्राप्त करना चाहते हैं उसे डालें।
  • Request payment पर टैप करें और आखिर में Next पर क्लिक करें।

भेजने के लिए:

Android

  • टॉप राइट कॉर्नर पर थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करें।
  • Payments पर टैप करें।
  • New Payments पर टैप करें।
  • Scan QR Code को चुनें और QR कोड को स्कैन करें।
  • इसके बाद Pay पर क्लिक करें।
  • जितनी रकम आप भेजना चाहते हैं उसे एंटर करें और फिर ऐरो आइकन पर टैप करें।

iOS

  • Settings पर जाएं।
  • Payments पर और फिर Send Payment पर टैप करें।
  • Scan Payment QR Code को चुनें और QR कोड को स्कैन करें।
  • Pay टैब को चुनें।
  • जितनी रकम आप भेजना चाहते हैं उसे एंटर करें और Next पर क्लिक कर दें।
  • अपनी पेमेंट डिटेल्स को रिव्यू कर लें, इसके बाद Send Payment पर टैप कर दें।
  • आखिर में अपना UPI PIN डालें।
Direct Payment via WhatsApp chat

सीधे WhatsApp चैट से पैसे कैसे भेजें?

  • व्हाट्सएप खोलें।
  • जिस व्यक्ति को आप पैसे भेजना चाहते हैं उसकी चैट को खोलें।
  • जितनी रकम आप भेजना चाहते हैं उसे एंटर करें।
  • Next पर टैप करें।
  • Send Payment पर टैप करें।
  • इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
  • आखिर में कन्फर्म करने के लिए अपना UPI PIN डालें।
Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :