भारत के लीडिंग वर्नाकुलर सोशल प्लेटफार्म हेलो ने आज ऑल्ट न्यूज़ के साथ साझेदारी की घोषणा की है, जो कि एक नॉन-पार्टीसन फैक्ट-चेकिंग पार्टनर अथॉरिटी है और हेलो ने यह साझेदारी झूठी ख़बरों के खिलाफ चल रही अपनी लड़ाई के लिए की है।
इस साझेदारी में ऑल्ट न्यूज़ के साथ ट्रेनिंग सेशंस की सीरीज़ शामिल हैं, जिससे सही तरह झूठी ख़बरों और अनवेरिफायड सोर्सेज को पहचाना जा सके और गलत कॉन्टेंट को आगे फैलने से रोका जा सके।
यह ऐप 14 भारतीय भाषाओँ के साथ आता है जिसमें हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम आदि शामिल हैं। यह एपी क्षेत्रीय स्तर पर भाषाओं को बढ़ावा देता है।
हेलो के हेड ऑफ़ कॉन्टेंट ऑपरेशंस Shayamanga Barooah ने कहा, “हम गलत जानकारी और झूठी ख़बरों को गंभीरता से लेते हैं और इसलिए हमने ऑल्ट न्यूज़ के साथ साझेदारी की है।
हेलो कई तरह के प्राइवेसी फीचर्स को भी को भी ऑफर करता है जिससे कि प्लेटफार्म पर कॉन्टेंट को सुरक्षित रखा जा सके और यूज़र्स को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। हेलो यूज़र्स चुन सकते हैं कि अन्य यूज़र्स उनके कॉन्टेंट पर कमेंट कर सकते हैं, या उसे शेयर कर सकते हैं या नहीं।
हेलो के देश में 25 मिलियन एक्टिव यूज़र्स हैं और यह AI-पॉवर्ड विजुअल प्लेटफार्म है जिसे भारतीय मोबाइल यूज़र्स के लिए तैयार किया गया है। ऐप में यूज़र्स आसानी से कॉन्टेंट क्रिएट कर सकते हैं और लेटेस्ट जोक्स,मीम्स, स्टेटस अपडेट, शायरी, बॉलीवुड की ख़बरें दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और साथ ही नए दोस्त भी बना सकते हैं।