सरकार ने डेटा साझा मामले में 20 जून तक फेसबुक से स्पष्टीकरण मांगा

Updated on 08-Jun-2018
By
HIGHLIGHTS

भारत सरकार ने सोशल नेटवर्किं ग दिग्गज फेसबुक से उन खबरों पर स्पष्टीकरण मांगा है, जिसमें कहा गया कि उसने अन्य डिवाइस निर्माताओं को यूजर्स की स्पष्ट सहमति के बिना उनकी निजी जानकारी मुहैया कराई, जिसमें उनके दोस्तों की जानकारी भी शामिल थी।

भारत सरकार ने सोशल नेटवर्किं ग दिग्गज फेसबुक से उन खबरों पर स्पष्टीकरण मांगा है, जिसमें कहा गया कि उसने अन्य डिवाइस निर्माताओं को यूजर्स की स्पष्ट सहमति के बिना उनकी निजी जानकारी मुहैया कराई, जिसमें उनके दोस्तों की जानकारी भी शामिल थी। 

आईटी मंत्रालय द्वारा यहां गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक, "भारत सरकार ऐसी चूक और उल्लंघन को लेकर गहराई से चिंतित है।"

बयान में आगे कहा गया, "क्रैंबिज एनालिटिका मामले में निजी डेटा के उल्लंघन के बारे में पूर्व नोटिसों के जवाब में फेसबुक ने माफी मांगी थी और भारत सरकार को आश्वासन दिया था कि वे प्लेटफार्म पर यूजर्स के डेटा की गोपनीयता की रक्षा के लिए ईमानदार प्रयास करेंगे।"

सरकार ने कहा कि हालांकि ऐसी खबरों से फेसबुक द्वारा दिए गए आश्वासन पर असहज सवाल उठाती है। 

बयान में कहा गया, "इसलिए, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने फेसबुक से विस्तृत तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ आश्वासन मांगा है. फेसबुक को 20 जून तक जवाब देने को कहा गया है।"

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By