गूगल जीबोर्ड के नए इन ऐप फीचर के जरिए गूगल सर्च और ट्रांसलेट फीचर सपोर्ट करेगा.
गूगल ने अपना जीबोर्ड की-बोर्ड अपडेट किया है. अब जीबोर्ड में रियल टाइम ट्रांसलेशन, इमोजी और GIF सजेशन सपोर्ट करेगा. जीबोर्ड 6.1 बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट हो रहा है. इस नए अपडेट के जरिए गूगल जीबोर्ड गूगल ट्रांसलेशन के साथ इंटीग्रेट हो जाएगा. इसके अलावा यूजर इसमें इमोजी और GIF का इस्तेमाल भी कर सकेंगे.
गूगल जीबोर्ड ने पहले एप्पल iOS के लिए स्टैंडअलोन कीबोर्ड एप लॉन्च किया था. इसके बाद कीबोर्ड सबसे ज्यादा डाउनलोडेड ऐप में शुमार हो गया. इसके बाद गूगल ने ऐंड्रॉयड के लिए जीबोर्ड लॉन्च किया. इस अपडेट से अब डायनमिक बैकग्राउंड विकल्प भी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. यह अपडेट अब सभी जीबोर्ड यूजर्स के लिए उपलब्ध है.