एंड्रायड एप में बग ढूंढने वाले को गूगल देगी 1000 डॉलर

एंड्रायड एप में बग ढूंढने वाले को गूगल देगी 1000 डॉलर
HIGHLIGHTS

इस प्रतियोगिता में एंड्रायड 4.4 और उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइसों को शामिल किया गया है.

गूगल ने सुरक्षा विशेषज्ञों के लिए नया बग बाउंटी कार्यक्रम लांच किया है, जिसके तहत कंपनी एंड्रायड एप में सुरक्षा खामी का पता लगाने वालों और कंपनी को इसकी जानकारी प्रदान करने वालों को 1,000 डॉलर देगी. 

प्रौद्योगिकी दिग्गज ने अपनी वेबसाइट पर गुरुवार देर रात कहा, "गूगल प्ले सिक्युरिटी रिवार्ड कार्यक्रम सुरक्षा शोधकर्ताओं के योगदान को मान्यता देता है, जो गूगल प्ले पर हमारे एप और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए अपना समय और श्रम लगाते हैं."

हैकरवन की साझेदारी में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें गूगल के सभी एप को शामिल किया गया है.

कंपनी ने कहा, "इस कार्यक्रम के तहत हम अपने एप की सुरक्षा में और सुधार करते हैं, जिससे डेवलपरों, एंड्रायड यूजर्स और समूचे गूगल प्ले पारिस्थितिकी तंत्र को फायदा होता है."

इस प्रतियोगिता में एंड्रायड 4.4 और उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइसों को शामिल किया गया है. 

इसके तहत शोधकर्ता अगर गूगल के किसी एप में किसी प्रकार की सेंधमारी के रास्ते की पहचान कर लेते हैं, तो उन्हें सीधे एप डेवलपर को वर्तमान जोखिम प्रकटीकरण के जरिए या बग बाउंटी प्रक्रिया द्वारा सूचित करना होगा. 

एप डेवलपर उसके बाद शोधकर्ता के साथ मिलकर सेंधमारी के रास्ते को ठीक करेगा. 

एक बार जब सेंधमारी के रास्ते को बंद कर दिया जाएगा, उसके बाद शोधकर्ता गूगल प्ले सुरक्षा से बोनस बाउंटी प्रदान करने की अपील कर सकेंगे. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo