गूगल ट्रांसलेट के जरिये अब आप ऑफलाइन मोड पर 103 भाषाओ में अनुवाद कर सकेंगे.
गूगल ने अपने ट्रांसलेट ऐप में एक नया फीचर ‘टैप टू ट्रांसलेट’ नाम से जारी किया है, इसके जरिये अब आप किसी भी ऐप में बिना गूगल ट्रांसलेट में स्विच किए ही ट्रांसलेट कर सकेंगे. ये नया फीचर एंड्राइड क्लिपबोर्ड में इस्तेमाल होगा. इसके लिए यूज़र्स को सिर्फ टेक्स्ट को कॉपी करना होगा और ट्रांसलेट आप्शन में जा के पेस्ट होगा, जिसके साथ ही टेक्स्ट इंस्टेंट ट्रांसलेट हो जाएगी. गूगल का कहना है कि ट्रांसलेट फीचर सभी 103 भाषाओं पर काम करेगा और एंड्राइड के किसी भी जेलीबीनv4.2 या उसके उपरी वर्जन में काम करेगा. ये बताया मुश्किल है कि ये फिचर IOS यूज़र्स के लिए कब तक उपलब्ध होगा..
इसके अलावा गूगल ने ये घोषणा की है कि गूगल ट्रांसलेट iOS डिवाइस पर ऑफलाइन मोड पे भी काम करेगा. इस नए मोड से अब 52 भाषाओं में ऑफलाइन ट्रांसलेशन किया जा सकेगा. किसी भाषा के लिए पैकेज डाउनलोड करने के लिए सिर्फ उस भाषा के नाम के आगे बने ऐरो पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद ऑफलाइन रहकर भी ट्रांसलेशन किया जा सकेगा. यह भाषा पैकेज 25MB साइज़ का है.
पिछले साल दिसम्बर में अपने भारत यात्रा के दौरान गूगल के CEO, Sundar Pichai ने कहा था कि कम्पनी कई फीचर को लॉन्च करने की तैयारी में लगी है जिसमें टैप टू ट्रांसलेट एप भी शामिल था.