गूगल ने जारी किया नया फीचर, ऐप में कर सकेंगे गूगल ट्रांसलेट
गूगल ट्रांसलेट के जरिये अब आप ऑफलाइन मोड पर 103 भाषाओ में अनुवाद कर सकेंगे.
गूगल ने अपने ट्रांसलेट ऐप में एक नया फीचर ‘टैप टू ट्रांसलेट’ नाम से जारी किया है, इसके जरिये अब आप किसी भी ऐप में बिना गूगल ट्रांसलेट में स्विच किए ही ट्रांसलेट कर सकेंगे. ये नया फीचर एंड्राइड क्लिपबोर्ड में इस्तेमाल होगा. इसके लिए यूज़र्स को सिर्फ टेक्स्ट को कॉपी करना होगा और ट्रांसलेट आप्शन में जा के पेस्ट होगा, जिसके साथ ही टेक्स्ट इंस्टेंट ट्रांसलेट हो जाएगी. गूगल का कहना है कि ट्रांसलेट फीचर सभी 103 भाषाओं पर काम करेगा और एंड्राइड के किसी भी जेलीबीनv4.2 या उसके उपरी वर्जन में काम करेगा. ये बताया मुश्किल है कि ये फिचर IOS यूज़र्स के लिए कब तक उपलब्ध होगा..
इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Bose SoundTouch 10 Review Video
इसके अलावा गूगल ने ये घोषणा की है कि गूगल ट्रांसलेट iOS डिवाइस पर ऑफलाइन मोड पे भी काम करेगा. इस नए मोड से अब 52 भाषाओं में ऑफलाइन ट्रांसलेशन किया जा सकेगा. किसी भाषा के लिए पैकेज डाउनलोड करने के लिए सिर्फ उस भाषा के नाम के आगे बने ऐरो पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद ऑफलाइन रहकर भी ट्रांसलेशन किया जा सकेगा. यह भाषा पैकेज 25MB साइज़ का है.
पिछले साल दिसम्बर में अपने भारत यात्रा के दौरान गूगल के CEO, Sundar Pichai ने कहा था कि कम्पनी कई फीचर को लॉन्च करने की तैयारी में लगी है जिसमें टैप टू ट्रांसलेट एप भी शामिल था.
इसे भी देखें : मोटो G4 स्मार्टफ़ोन में 5.5 इंच की 1080p डिस्प्ले के साथ हो सकता है फिंगरप्रिंट सेंसर
इसे भी देखें : भारत में लॉन्च हुआ मिज़ू का M3 नोट स्मार्टफ़ोन, कीमत Rs. 9,999
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile