SBI के साथ हुई गूगल तेज़ की साझेदारी, अब यूजर्स बना सकते हैं @oksbi UPI आईडी

SBI के साथ हुई गूगल तेज़ की साझेदारी, अब यूजर्स बना सकते हैं @oksbi UPI आईडी
HIGHLIGHTS

अब यूजर्स @ oksbi UPI आईडी बनाने में सक्षम होंगे और साथ ही SBI कस्टमर्स एक्सक्लूसिव ऑफर्स का भी फायदा उठा सकेंगे.

Google ने मंगलवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ अपने डिजिटल भुगतान ऐप "तेज़" को जोड़ने की घोषणा की. अब यूजर्स @ oksbi UPI आईडी बनाने में सक्षम होंगे और साथ ही SBI  कस्टमर्स एक्सक्लूसिव ऑफर्स का भी फायदा उठा सकेंगे

पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए "Tez" ऐप ने अब तक 250 मिलियन से ज्यादा ट्रांजेक्शन और पूरे देश में 13.5 मिलियन से अधिक मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं. फ्लिपकार्ट एप्पल डेज़ सेल: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने एक बयान में कहा, "गूगल तेज़ के साथ यह साझेदारी हमारे 40 करोड़ से अधिक ग्राहक के लिए नये अवसर प्रदान करेगी."

"तेज़" यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पर बनाया गया है, जिससे उपयोगकर्ताओं को अपने बैंक अकाउंट्स से दूसरे बैंक अकाउंट्स में 70 से अधिक यूपीआई-सक्षम बैंकों से पेमेंट करने की अनुमति मिलती है. ये ऐप अंग्रेजी के अलावा 7 अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध है, जिसमें हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलुगु शामिल हैं.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo