Google Spaces: सोशल शेयरिंग ऐप लॉन्च, आने वाला है बड़े काम

Google Spaces: सोशल शेयरिंग ऐप लॉन्च, आने वाला है बड़े काम
HIGHLIGHTS

गूगल ने सोमवार को अपना स्पेसेस एप्लीकेशन पेश किया है, इसके माध्यम से आप आसानी से कॉन्टेंट और कमेंटरी शेयर कर सकते हैं, इसके अलावा आप ग्रुप मैसेजिंग कर सकते हैं.

गूगल ने सोमवार को अपना स्पेसेस एप्लीकेशन पेश किया है, इसके माध्यम से आप आसानी से कॉन्टेंट और कमेंटरी शेयर कर सकते हैं, इसके अलावा आप ग्रुप मैसेजिंग कर सकते हैं.

इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Pebble Time Smartwatch Unboxing (Hindi) Video

प्रोडक्ट डायरेक्टर Luke Wroblewski ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि, “इस नए ऐप के साथ, आप बड़ी आसानी से आर्टिकल्स और कॉन्टेंट की खोज करके उसे शेयर कर सकते हैं, इसके अलावा आप विडियो और तसवीरें भी बिना ऐप को बंद किये शेयर कर सकते हैं.

इसके अलावा उन्होंने कहा. “आप महज़ एक टैप के माध्यम से एक स्पेस बना सकते हैं किसी भी टॉपिक से और किसी भी अन्य व्यक्ति को मैसेजिंग, ईमेल, एक सोशल नेटवर्क के लिए इनवाईट कर सकते हैं.”

ये ऐप आपको एंड्राइड और एप्पल के सॉफ्टवेयर पर आसानी से मिल जाएगा साथ ही आप इसे किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं.

इसे भी देखें : सैमसंग गैलेक्सी J2 (2016) को मिला FCC का सर्टिफिकेट

इसे भी देखें : मोटो G4 के प्रेस रेंडर आये सामने; FCC से हुआ पास

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo