Google ने उठाया बड़ा कदम, PhonePe और Paytm को देगा तगड़ी टक्कर!
गूगल बहुत जल्द लेकर आ रहा है अपना UPI साउंडपॉड
Paytm, PhonePe जैसी बड़ी कंपनियों को देगा टक्कर
साउंडपॉड पर QR कोड की सुविधा भी दी जाएगी
कुछ समय से भारत में गूगल द्वारा Google Pay के लिए एक UPI साउंडपॉड डिजाइन करने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इन्हें अमेजन बैक्ड ToneTag की मदद से डिजाइन किया गया है और डिजिटल पेमेंट होने पर ये तुरंत यूजर्स और व्यापारियों को अलर्ट कर देंगे। अमेरिकी टेक जायंट गूगल साउंडपॉड बाय गूगल पे की मार्केटिंग कर रहा है। एक्सपेरिमेंट के लिए अभी तक इन UPI साउंडपॉड्स को दिल्ली और कुछ अन्य शहरों में ही रोल आउट किया गया है।
यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले सामने आए OneUI5.1 के फीचर्स, कैमरा से लेकर बैटरी तक जानें सब कुछ…
गूगल के एक स्पोक्सपर्सन ने बताया कि यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट को और अधिक आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए इस पर अलग-अलग नए तरीकों से एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं।
साउंडपॉड में भी होगी QR कोड की सुविधा
साउंडपॉड के साथ Google Pay अकाउंट से लिंक किए गए व्यापारी का QR कोड भी शामिल किया जाएगा जिससे ट्रेडिंग को और सहज बनाने में मदद मिलेगी। टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के माध्यम से पता चला है कि इस साउंडपॉड के द्वारा अलग-अलग भाषाओं में पेमेंट प्राप्त करने की जानकारी दी जाएगी और इसके लिए डिवाइस में एक इन-बिल्ट स्पीकर शामिल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, इसमें पेमेंट की कीमत, बैटरी और नेटवर्क स्टेटस पता लगाने के लिए एक छोटा LCD पैनल भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 15 हजार की छूट! आ चुका है iPhone 14 और iPhone 14 Plus को घर लाने का सुनहरा मौका
हमारे देश में लेनदेन के लिए टैप-एंड-पे मोड का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, इसलिए इस डिवाइस में NFC का सपोर्ट भी नहीं दिया जाएगा। भारत में लो-एंड स्मार्टफोन्स में भी NFC हार्डवेयर का सपोर्ट नहीं दिया जाता है। गूगल साउंडबॉक्स पर दिए गए QR कोड को स्कैन करके यूजर्स किसी भी UPI ऐप के माध्यम से भुगतान करने में सक्षम होंगे।
गूगल काफी समय से भारत के पेमेंट बाजार में दूसरी पेमेंट कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा में खड़ा है। साउंडपॉड डिजिटल पेमेंट्स के लिए एक आवश्यक टूल है जो कि Paytm, PhonePe और BharatPe जैसी कुछ अन्य बड़ी कंपनियों ने पहले ही लॉन्च कर दिया है। इन सभी कंपनियों से गूगल का टक्कर का मुकाबला है। साउंडपॉड की मदद से डिजिटल पेमेंट करना काफी आसान हो जाता होता है, और इसीलिए अब गूगल भी इसे बहुत जल्द पेश करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Samsung Pay में किया जा रहा है सबसे बड़ा बदलाव, सुविधाओं में भी होगी बढ़ोतरी
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile