आपको बता दें कि गूगल ने प्ले स्टोर से लगभग 29 ब्यूटी कैमरा ऐप को बैन कर दिया है। ऐसा माना जा रहा था कि यह ऐप यूजर्स को पोर्नोग्राफ़िक कॉन्टेंट सेंड कर रहे थे। इसके अलावा यूजर्स को कुछ फिसिंग वेबसाइट पर भी रीडायरेक्ट कर रहे थे, हालाँकि इतना ही नहीं ऐसा भी सामने आया है कि यह एप्स आपकी प्राइवेट फोटो को भी चुरा रहे थे।
सिक्यूरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि लगभग 29 ब्यूटी कैमरा एप्स प्ले स्टोर पर आपको यानी यूजर्स को पोर्नोग्राफ़िक कॉन्टेंट सेंड कर रही थी। हालाँकि इसके अलावा भी यह एप्स आपको फिसिंग वेबसाइट आदि पर रीडायरेक्ट कर रहे थे। इसके अलावा ऐसा भी सामने आया है कि यह आपकी प्राइवेट फोटो भी चुरा रहे थे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इनमें से कुछ एप्स तो ऐसे हैं जिन्हें प्ले स्टोर पर लगभग लाखों बात डाउनलोड भी किया गया था। लेकिन इसके बाद भी यह ऐसा ही काम आपके साथ कर रहे थे जिसका जिक्र ऊपर किया गया है।
ऐसा भी सामने आ रहा है कि गूगल की ओर से इन 29 ब्यूटी कैमरा एप्स को गूगल प्ले स्टोर पर बैन कर दिया गया है। हालाँकि ऐसा गूगल की ओर से तब किया गया है, जब इस बात की जानकारी मिलना शुरू हुई है। इन एप्स को सबसे ज्यादा डाउनलोड एशिया से मिले हैं। इसमें भारत एक बड़ा बाजार माना जा रहा है।
अगर हम इन एप्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इनकी पूरी एक लिस्ट है जिसे आप यहाँ देख सकते हैं: प्रो कैमरा ब्यूटी, कार्टून आर्ट फोटो, एमोजी कैमरा, आर्टिस्टिक इफ़ेक्ट फ़िल्टर, आर्ट एडिटर, ब्यूटी कैमरा, सेल्फी कैमरा प्रो, होराइजन ब्यूटी कैमरा, सुपर कैमरा, आर्ट इफ़ेक्ट फॉर फोटो, Awesome Cartoon Art, Art Filter Photo, Cartoon Effect, Art Effect, Photo Editor, Wallpapers HD, Magic Art Filter Photo Editor, Fill Art Photo Editor, ArtFlipPhotoEditing, Art Filter, Cartoon Art Photo, Prizma Photo Effect, Cartoon Art Photo Filter, Art Filter Photo Editor, Pixture, Art Effect, Photo Art Effect, Cartoon Photo Filter।