Google ने Google Playstore से हटाये 200 गेमिंग एप्स, जानिये कारण

Updated on 15-Mar-2019
HIGHLIGHTS

ऐसा सामने आ रहा है कि Google की ओर से Google Playstore पर लगभग 200 से ज्यादा गेमिंग एप्स को हटा दिया है, इसके पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि बहुत से एप्स में जिनकी संख्या काफी अधिक है, खतरनाक मालवेयर छिपा है।

आप जानते ही हैं कि कई बार ऐसा हुआ है कि बहुत से अलग अलग कारणों से गूगल प्लेस्टोर से कई या ऐसा भी कहा जा सकता है कि बहुत से एप्स को हटा दिया गया है, इस बार भी कुछ ऐसा ही किया गया है, आपको बता देते हैं कि Google की ओर से Google Playstore से लगभग 200 से भी अधिक गेमिंग एप्स को हटा दिया गया है, इसका मुख्य कारण खतरनाक मालवेयर को माना जा रहा है। जैसा कि आज जानते ही हैं कि Google के एंड्राइड OS को दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले एंड्राइड सिस्टम के तौर पर देखा जा सकता है। 

हालाँकि इतना बड़ा प्लेटफार्म होने के बाद भी कहीं न कहीं इसमें सिक्यूरिटी को लेकर बहुत सी खामियां है, असल में ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है कि कई बार आपको प्लेस्टोर पर ऐसे एप्स मिल जाते हैं, जो आपकी जान से भी खेल सकते हैं। हम सभी Momo ऐप के बारे में जानते ही हैं, इसके द्वारा कितने ही लोगों की खासकर मासूम बच्चों की जान चली गई थी। बाद में इस ऐप को प्लेस्टोर से हटा दिया गया है। हालाँकि पहले ही इस ऐप को प्लेस्टोर पर कैसे लाया गया, इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। 

इस बार भी कुछ ऐसा सामने आ रहा है, ऐसा सामने आ रहा है कि एंड्राइड के ओपन सोर्स नेचर के चलते कई बार इसमें कई बड़े खतरे भी हमारे लिए उत्पन्न हो जाते हैं। अगर हम सिक्यूरिटी फर्म चेक पॉइंट के शोधकर्ताओं के मुताबिक ऐसा सामने आ रहा है कि Google Playstore से लगभग 15 करोड़ बार ऐसे एप्स को यहाँ से डाउनलोड किया जाता है, जो या तो मालवेयर या भी ऐडवेयर से इन्फेक्टेड होते हैं। यह संख्या काफी बड़ी है। 

इसके अलावा इसी फर्म ने ऐसा भी कहा है कि SimBad नाम के एक मालवेयर को एक ऐड सर्विंग प्लेटफार्म की शक्ल में 200 से भी ज्यादा एप्स में छिपा दिया गया था। हालाँकि एक रिपोर्ट तो ऐसा भी कहती है कि इन एप्स के इनस्टॉल होने के बाद यह बेकग्राउंड में चलता रहता है बेशक इसका आइकॉन हटा दिया गया हो। 

अब अगर आपका फोन भी इसकी चपेट में आ गया है तो यह आपको सर्वर पर कण्ट्रोल हो जाने के कारण अपने अनुसार कई वेब एड्रेस रन करके ऐड दिखा सकता है। इसके अलावा यह गलत तरीके से रेवेन्यु भी अर्जित करता है। सिक्यूरिटी फर्म ने एक लिस्ट गूगल को भेजी है, जिसमें इन एप्स के नाम हैं, जो ऐसे हैं, इसके बाद गूगल की ओर से इन एप्स को हटा दिया गया है। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

वाया:

और पढ़ें

भारत में 2019 में लॉन्च हुए यह स्मार्टफोन आपको आयेंगे बहुत पसंद

Samsung Galaxy Note 10 को लेकर सामने आई जानकारी; इन तस्वीरों से जानें कैसा होगा फोन

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :