Google I/O 2019 के दौरान गूगल ने कई घोषणाएं की हैं जिसमें एक यह है कि जल्द भारतीय यूज़र्स को Google Play में यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सपोर्ट दिया जाएगा। गूगल जल्द ही गूगल प्ले बैलेंस टॉप-अप्स के लिए पेमेंट के विकल्पों में कैश ऐड करनी की सुविधा भी देगा। हालांकि, अभी यह नहीं कह सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर अन्य ट्रांजेक्शन्स करने के लिए कैश पेमेंट फीचर कब तक आ पाएगा।
कम्पनी ने यह भी कहा कि जल्द ही भारत में नया पेमेंट प्रोसेस लाया जाएगा और अभी कम्पनी UPI के ज़रिए ऐप्स के लिए पेमेंट करने के लिए विकल्प पर काम कर रही है। Google के सीनियर प्रोडक्ट मेनेजर Larry Yang ने बताया कि भारत में अभी UPI को जारी किए जाने पर काम चल रहा है। वर्तमान समय में भारत में UPI के ज़रिए काफी पेमेंट की जाती हैं और यह एक लोकप्रिय प्लेटफार्म बनता जा रहा है। अभी यह साफ़ नहीं हुआ है कि भारत में कब गूगल प्ले स्टोर को UPI मिल जाएगा।
अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कम्पनी प्ले स्टोर में ही Google Pay (Tez) एप्प को इन्टीग्रेट करे। अभी गूगल भारत में क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स, नेटबैंकिंग, एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन के द्वारा ही कैरियर बिलिंग और गूगल प्ले बैलेंस/गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड्स सपोर्ट करता है।
जैसा कि हमने पहले भी बताया कम्पनी आने वाले समय में कुछ गूगल प्ले ट्रांजेक्शन्स के लिए कैश सपोर्ट ऑफर कर सकती है। अब जापान और मैक्सिको में गूगल प्ले यूज़र्स बैलेंस टॉप-अप के लिए कैश का उपयोग कर सकती है।
कैश सपोर्ट के बाद कम्पनी यूज़र्स के एक नए सेगमेंट तक पहुंच सकती है जो या तो किसी और पेमेंट का तरीका उपयोग नहीं करना चाहते हैं या किसी कारणवश ऐसा नहीं कर पाते हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!