प्ले स्टोर से बिना इंस्टाल किए कर सकते हैं गेम्स को ट्राई
फ़िलहाल कुछ गेम्स के लिए ही ट्राई नाउ बटन मौजूद है जिनके ज़रिए आप गेम्स को बिना इंस्टाल किए ट्राई कर सकते हैं।
गूगल ने प्ले स्टोर में गेम्स के लिए इंस्टेंट ऐप फीचर को शामिल किया है हालाँकि ट्राई नाउ का यह नया फीचर कुछ एंड्राइड गेम्स के लिए ही उपलब्ध होगा। इस फीचर के ज़रिए आप गेम्स को बिना इंस्टाल किए ट्राई नाउ बटन पर ताप कर के ट्राई कर सकते हैं। ये टेक्नोलॉजी इंस्टेंट ऐप्स की तरह ही है जो कि ऐप्स के लिए मौजूद थी लेकिन अब गूगल गेम्स के लिए इसे गूगल प्ले इंस्टेंट के रूप में लॉन्च कर रहा है।
ऐसा माना जाता है कि बहुत से यूज़र्स ऐप्स को इंस्टाल करने से बचने के लिए उन्हें उपयोग ही नहीं करते हैं और कंपनी का मन्ना है कि इस बैरियर को ख़त्म करने से ज़्यादा लोग ऐप्स और गेम्स को ट्राई कर पाएँगे।
Paytm मॉल पर इन टेलिविज़ंस पर मिल रहे ख़ास ऑफर्स
हमने गूगल प्ले स्टोर पर कुछ गेम्स को ट्राई नाउ बटन के ज़रिए ट्राई करने की कोशिश की थी। फ्रूट निंजा, Asphalt 8 जैसे गेम्स जिन्हें काफी पसंद किया जाता है, इन गेम्स पर अभी ट्राई नाउ बटन विकल्प मौजूद नहीं है लेकिन क्लैश रॉयल, वर्ड्स विद फ्रेंड्स गेम्स को हम ट्राई नाउ बटन के ज़रिए खेल सकते हैं। Amazon Samsung Carnival: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही हैं डील्स
क्लेश रोयल के दो ट्युटोरियल तक गेम खेली जा सकती है जो कि गेम के बारे में जानने के लिए काफी है।