Google Play Store में अब नहीं मिलेंगे ये 85 ऐप्स

Updated on 11-Jan-2019
HIGHLIGHTS

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्च इंजन Google ने प्ले स्टोर से लगभग 85 ऐप्स डिलीट कर दिए हैं। अगर आप भी यह सुनकर दंग हो गए हैं तो पढ़िए पूरी खबर और जानिए की आखिर क्यों गूगल ने इस तरह का बड़ा फैसला लिया है।

खास बातें:

  • डेटा सिक्योरिटी के तहत डिलीट किये गए ऐप्स
  • 90 लाख बार प्ले स्टोर से हुए हैं डाउनलोड
  • फुल ऐड की तरह ये ऐप दिखाई देते थे स्क्रीन पर

 

आपको सुनकर हैरानी ज़रूरी होगी लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि Google ने कुछ ऐसे ऐप्स को अपने Play Store से डिलीट कर दिया है जो डाटा डेटा सिक्योरिटी को लेकर एक मुद्दा बन सकते थे। दरअसल गूगल ने लगभग 85 ऐप्स डिलीट कर दिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये सभी ऐप्स 90 लाख बार प्ले स्टोर से डाउनलोड किए जा चुके हैं।

आपको बता दें कि Trend Micro की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन ऐप्स को adware के तौर पर पाया गया है। डिलीट किये गए ऐप्स में game apps, TV apps, remote control simulator apps की कटैगरी शामिल है। TrendMicro के मुताबिक “Easy Universal TV Remote” नाम की ऐप पर 5 million डाउनलोड पाए गए हैं। यह वो ऐप है जिसके ज़रिये आप अपने स्मार्टफोन से टीवी कण्ट्रोल कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि Google Play Store के review section में इन ऐप्स को लेकर कई तरह की कम्प्लेन पायी गयीं हैं। कहा जा रहा है कि अलग-अलग डेवेलपर्स के द्वारा अपलोड के बाद भी ऐप्स एक जैसा ही codes और UI दिखा रहे थे।

बताया जा रहा है कि ये सभी ऐप स्क्रीन पर फुल ऐड की तरह पॉप-अप होते हैं और फिर बार-बार बैक बटन दबाने के बाद ही बंद होते हैं लेकिन यह बंद होने के बावजूद  बैकग्राउंड में चलते रहते हैं।  इसके साथ ही इन ऐप्स को जो कमांड दी जाती वो न फॉलो होकर पूरा पेज पर ऐड आ जाते और पूरा पेज ऐड से भर जाता है।

ये हैं कुछ ऐप्स जिन्हें Google Play Store से Google ने डिलीट कर दिया है

डिलीट किये हुए ऐप्स में TV SPANISH, एक्सट्रीम ट्रक्स, प्राडो पार्किंग, कनाडा टीवी चैनल्स, USA TV 50000, garage Door Remote,रेसिंग कार  3D, 3D रेसिंग, GA प्लेयर, Real Drone Simulator,  टीवी रिमोट,स्पोर्ट टीवी, offroad Extreme, रिमोट कण्ट्रोल, prado parking simulator 3D, टीवी वर्ल्ड, city extremepolis 100, अमेरिकन मसल कार, iidle drift, bus simulator pro, यूनिवर्सल टीवी रिमोट, फोटो एडिटर Collage1, Canais de TV do brasil, किसेस प्राडो पार्किंग,पायरेट स्टोरी,चैलेन्ज कार स्टंट्स गेम, पोल्स्का टीवी, टीवी कोलंबिया, वर्ल्ड टीवी, फ्रांस टीवी, पुर्तगाल टीवी, port tv 1, मूवीज़ स्टिकर्स,पुलिस चेज़ , साथ अफ्रीका टीवी, टीवी ऑफ़ दी वर्ल्ड, टीवी वर्ल्ड चैनल, televisao do brasil, chile tv ,टीवी कोलंबिया रेसिंग कार 3D, हर्ट्स, पार्किंग गेम, TV EN ESPANOL, बस ड्राइवर, लव स्टिकर्स शामिल हैं।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :