अगर आप गेमिंग के शौक़ीन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। हाल ही में टेक जायंट गूगल ने अपने यूज़र्स के लिए एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए एक नई सर्विस लॉन्च की है। गूगल ने 'प्ले पास' की सर्विस शुरू की है। टेक जायंट की यह लेटेस्ट गेमिंग सर्विस यूज़र्स को गूगल प्ले स्टोर पर मिलेगी। यूज़र्स को को गेम्स की एक लाइब्रेरी और दूसरे एप्स तक पहुंच की सुविधा इसके ज़रिये मासिक सब्सक्रिप्शन पर मिलती है।
आपको बता दें कि कंपनी ने Play Pass सर्विस को इसी हफ्ते शुरू किया है। आपको बता दें कि इस हफ्ते यह खास सर्विस अमेरिका में एंड्रॉइड यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। जल्द ही कंपनी इसे बाकी दूसरे देशों में भी यूज़र्स तक पहुंचाएगी। यूज़र्स के लिए फिलहाल इस सर्विस को 10 दिनों के फ्री ट्रायल के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। फ्री ट्रायल का समय खत्म होने के बाद ही यूज़र्स को इस सर्विस के लिए एक निर्धारित राशि का भुगतान करना पड़ेगा।
ट्रायल के बाद यूज़र्स को सर्विस के लिए मंथली चार्ज देना पड़ेगा। यूज़र्स सब्सक्रिप्शन को पांच लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। साथ ही इसे गूगल के पैरेंटल कंट्रोल से जोड़ा जा सकता है। इस सर्विस में हर महीने नए ऐप्स और गेम्स जोड़े जाएंगे। आपको बता दें कि यह गूगल सर्विस APPLE के 'आर्केड' की तरह ही ह।
गूगल का अपनी इस सर्विस को लेकर कहना है कि प्ले पास एक नई सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जो यूज़र्स को 350 से ज्यादा ऐप्स और गेम्स देती है। इसमें यूज़र्स को विज्ञापन भी नहीं मिलेंगे। गूगल प्ले पास में स्टारड्यू वैली से एक्यूवेदर की शीर्षकों का संग्रह होगा।
गूगल की इस सर्विस के लिए यूज़र्स को 1.99 डॉलर यानी लगभग 141 रुपये देना होगा जो कि Apple Arcade की सर्विस से कहीं कम है, जो कि 4.99 डॉलर है। इसके लिए यूज़र्स को 10 दिनों का फ्री ट्रायल पीरियड दिया जाएगा।