Google Photos app पर प्राइवेट चैट में शेयर कर पाएंगे फोटोज़
मोबाइल और वेब दोनों प्लेटफार्म पर करेगा काम
ग्लोबली किया जा रहा है जारी
Google अपने ऐप और सर्विसेज़ में लगातार नए फीचर्स जोड़ रहा है और अब फोटोज़ एपो में लेटेस्ट अपडेट के ज़रिए यूज़र्स को फ़ोटोज़ के मोबाइल और वेब में एक नया फीचर मिलने वाला है। सर्च जायंट ने घोषणा की है कि Google Photos app में चैट फीचर को जोड़ा गया है और यूज़र्स इस फीचर के ज़रिए इंडिविजुअली फोटो या विडियो को अपने कॉन्टेक्ट्स के साथ साझा करते हैं और यूज़र्स को अलग से कोई सेपरेट शेयर्ड एल्बम नहीं बनानी होगी।
इस नए फीचर को उपयोग करना काफी आसान है। ऐप ओपन कर के आप जो भी तस्वीर भेजना चाहते हैं उसे चुनें। इमेज सिलेक्ट करते ही “सेंड इन गूगल फोटोज़” पॉप अप होता है और फिर आप जिस विडियो या फोटो को साझा करना चाहते हैं उसे यहां कांटेक्ट चुन कर साझा कर सकते हैं।
यूज़र्स को मल्टीप्ल रेसिपिएंट्स को चुन सकता है या एक नया ग्रुप भी बना सकता है।
TechRadar की रिपोर्ट के मुताबिक, मोबाइल ऐप पर एक से अधिक इमेज साझा की जा सकती हैं लेकिन वेब वर्जन पर आप एक समय में एक ही फोटो या विडियो शेयर कर सकते हैं।
यह फीचर केवल गूगल अकाउंट पर ही काम करता है और फोटोज़ ऐप में फोटो सेंड या रिसीव करने के लिए आपको लॉग इन करना होगा।
यह फीचर ग्लोबली जारी किया जाएगा और जल्द ही आपके डिवाइस तक भी यह अपडेट पहुंच जाएगा।