Google का डिजिटल पेमेंट ऐप ‘तेज’ ऐसे करेगा काम

Updated on 19-Sep-2017
By
HIGHLIGHTS

यह सरकारी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) द्वारा बनाए गए पेमेंट प्रोटोकॉल UPI पर आधारित ऐप है.

प्रौद्योगिकी दिग्गज Google ने सोमवार को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) आधारित पेमेंट ऐप 'तेज' लॉन्च किया. 

'तेज' एक ऐप है जिसे एंड्रायड या आईओएस डिवाइसों के लिए डाउनलोड किया जा सकता है.

यह सरकारी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) द्वारा बनाए गए पेमेंट प्रोटोकॉल UPI पर आधारित ऐप है. 

अंग्रेजी और हिन्दी के अलावा 'तेज' ऐप कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिसमें बंगाली, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तमिल और तेलुगू प्रमुख हैं.

इसका यूजर इंटरफेस काफी सरल है. यह ऐप खोलने पर सबसे पहले साइन इन करना होता है, जिसके लिए बैंक खाते के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होता है. 

उसके बाद यूजर को एसएमएस के माध्यम से एक ओटीपी भेजा जाता है और ईमेल आईडी मुहैया कराने के साथ ही पंजीकरण पूरा हो जाता है. 

इस ऐप के माध्यम से यूजर बिल का भुगतान कर सकते हैं, और सीधे अपने बैंक खाते में रकम भेज सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं. 

Google तेज ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड का स्कैन कर भुगतान भी किया जा सकता है. 

Google ने इसके अलावा 'तेज फॉर बिजनेस' की घोषणा की भी की है, जो व्यापारियों के लिए है. Google ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने के अलावा ग्राहकों को ऑफर भेज सकते हैं, भुगतान की याद दिला सकते हैं और ग्राहक समर्थन मुहैया करा सकते हैं.

इमेज सोर्स 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By