Google Pay को और अधिक यूज़फुल बनाने के लिए गूगल ने नया फीचर एड किया है। गूगल ने MMTC-PAMP India के साथ साझेदारी की है जिसके बाद यूज़र्स एप्प के ज़रिए सोना खरीद या बेच सकते हैं। इस साझेदारी के बाद यूज़र्स गूगल पे के ज़रिए 99.9 प्रतिशत 24-केरेट गोल्ड खरीद सकते हैं।
गूगल पे इंडिया के प्रॉडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर Ambarish Kenghe ने कहा, “सोना भारतीय सभ्यता की पहचान है और दुनिया का दूसरा सोना खरीदने वाला सबसे बड़ा देश है। भारतीय कई शुभ अवसरों पर सोना खरीद कर इसे यादगार बनाते हैं जिसमें अक्षया तृतीया, धनतेरस या दिवाली आदि ख़ास त्योहार हैं।” इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने गूगल पे पर गोल्ड खरीदने और बेचने का फीचर पेश किया है, जहां भारतीय कभी भी और कहीं भी अपने मोबाइल फोंस के ज़रिए सोना खरीद सकते हैं।
Google Pay यूज़र्स किसी भी कीमत में सोना खरीद सकते हैं जिसे यूज़र्स के लिए MMTC-PAMP द्वारा सुरक्षित वाल्टों में रखा जाएगा। यूज़र्स नई कीमतों पर किसी भी समय सोना खरीद और बेच सकते हैं और ये कीमतें हर कुछ मिनटों में गूगल पे एप्प पर बदलती हैं।
कई अन्य मोबाइल वालेट प्रदाता जैसे Paytm, MobiKwik और PhonePe आदि भी सोना खरीदने की सुविधा ऑफर करते हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
अब Google Pay से भी बुक कर सकते हैं अपनी ट्रेन टिकट, जानें कैसे