Google ने ऐलान किया है कि कंपनी का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लैटफॉर्म Google Meet अब सभी यूज़र्स के लिए फ्री होगा। प्लैटफॉर्म मई की शुरुआत से सबके लिए उपलब्ध होगा और यूज़र्स ईमेल एड्रैस पर रियल टाइम कैप्शन और लेआउट फीचर्स का उपयोग कर पाएंगे जो कि बिज़नेस और एडुकेशन यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।
Google Meet उपलब्धता
कंपनी का कहना है कि गूगल मीट अगले हफ्ते से लोगों के लिए उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा और इसकी उपलब्धता आगामी हफ्तों तक बढ़ा दी जाएगी। यूज़र्स के लिए यह फीचर उपलब्ध होने के बाद नोटिफाई किया जाएगा।
Google Meet खासतौर से G Suite का हिस्सा होगा जो बिज़नेस, ऑर्गनाज़ेशन और स्कूल आदि के लिए प्रॉडक्टिविटी सोल्यूशन है। हालांकि, सभी यूज़र के लिए यह उपलब्ध होने के बाद यूज़र्स meet.google.com या iOS और Android के लिए मोबाइल ऐप्स पर जाकर इसका उपयोग कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि मीटिंग्स की लिमिट फ्री प्रॉडक्ट के लिए 60 मिनट रहेगी लेकिन 30 सितंबर के बाद इस लिमिट को लागू नहीं किया जाएगा।
गूगल मीट का यह कदम मौजूदा हालात में मददगार साबित होगा क्योंकि इस समय लोग बड़ी तादाद में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स का उपयोग कर रहे हैं।
Google ने पिछले महीने Hangouts Meet का नाम बदल कर Meet कर दिया था। कंपनी हैंगआउट नाम से छुटकारा पाने वाली है और जून से Hangouts ऐप्स को डिसकंटिन्यू कर दिया जाएगा।