Google Hangouts Meet का नाम बदल कर Google Meet रखने की तैयारी है और इतना ही नहीं अब सर्च जायंट के विडियो कॉन्फ्रेंसिंग सोल्युशन पर सितंबर तक सभी प्रीमियम फीचर्स फ्री मिलेंगे। ये प्रीमियम फीचर्स सभी यूज़र्स के लिए 30 सितंबर तक फ्री रहेंगे। इन फीचर्स में एक कॉल पर 250 लोगों तक को ऐड करना, 100,000 व्यूवर्स के लिए डोमैन में ही लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा और मीटिंग्स को रेकॉर्ड करने का विकल्प शामिल है। ये विडियो रिकॉर्डिंग बाद में गूगल ड्राइव पर सेव हो जाती है। COVID-19 के कारण चल रहे लॉकडाउन में वर्क फ्रोम होम कर रहे लोगों के लिए यह एक भरोसेमंद विडियो कॉन्फ्रेंसिंग सोल्युशन है।
Google Meet में एक अच्छा इंटरेस्ट देखने को मिल सकता है। हाल ही में ज़ूम ऐफ पर प्राइवेसी को लेकर सवाल उठ चुके हैं और अन्य विकल्पों में माइक्रोसॉफ्ट का रीवैम्प Skype Meet Now, Microsoft Teams और सिग्नल आदि शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि वे हर रोज़ मीट प्लैटफॉर्म पर 2 मिलियन न्यू यूज़र को जोड़ रहे हैं।
पिछले महीने गूगल ने इन प्रीमियम फीचर्स को G Suite और G Suite फॉर एडुकेशन कस्टमर्स के लिए उपलब्ध किया था लेकिन अब ये सभी व्यापारों, संस्थाओं, इंस्टीट्यूशंस के लिए बढ़ाया जा रहा है।
बल्कि, Google अपने Google Hangouts Meet का नाम Google Meet रख सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि, हैंगआउट चैट से हैंगआउट ब्रांडिंग को बदला जाए और इसे गूगल चैट नाम दिया जाए।