अब गूगल मैप में करे ‘मारियो’ के साथ यात्रा

Updated on 11-Mar-2018
By
HIGHLIGHTS

बताया गया है कि भारत में यह अपडेट सोमवार से उपलब्ध होगा।

गूगल ने मैप्स में एक नया फीचर लांच किया है, जो किसी यात्रा को एक रोमांचक यात्रा में बदल सकती है क्योंकि अब यूजर्स एप का इस्तेमाल करते हुए नेविगेशन इंटरफेस में मारियो कार्ट को जोड़ सकते हैं। गूगल मैप्स के इंजीनियर (यूजर एक्सपीरिएंस) मुनीश दबास ने कहा कि कंपनी ने जापान की वीडियो गेम कंपनी निनटेंडो के साथ साझेदारी की है, ताकि 'मारिको को इस हफ्ते गूगल मैप पर आपके साथ ड्राइविंग एडवेंचर्स पर जोड़ा जा सके।'

फ्लिपकार्ट आज स्मार्टफोन, पावरबैंक, हेडफोन, मॉनिटर समेत कई डिवाइसेस पर दे रहा है डिस्काउंट

इसे शुरू करने के लिए यूजर्स को पहले गूगल प्ले या एप स्टोर पर जाकर गूगल मैप को अपडेट करना होगा। 

उसके बाद गूगल मैप एप खोलकर स्क्रीन की दायीं तरफ निचले हिस्से में पीले आइकॉन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद मैप आपसे पूछेगा कि क्या आप मारियो टाइम को सक्रिय करना चाहते हैं। 

इसकी पुष्टि करते ही मारियो सक्रिय हो जाएगा और सामान्य तौर पर दिखनेवाले नेविगेशन एरो की जगह पर '1990 के दशक का सबसे लोकप्रिय वीडियो गेम चरित्र' मारियो दिखने लगेगा। बताया गया है कि भारत में यह अपडेट सोमवार से उपलब्ध होगा।

फ्लिपकार्ट आज स्मार्टफोन, पावरबैंक, हेडफोन, मॉनिटर समेत कई डिवाइसेस पर दे रहा है डिस्काउंट

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By