मिलेगा Public Transit Crowdedness Predictions फीचर
ट्रैफिक डिले फीचर भी मिलेगा
Google Maps आपके पब्लिक ट्रांजिट अनुभव को और बेहतर बनाने पर काम कर रहा है और जल्द ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए क्राउडनेस प्रेडिक्शन फीचर लाने वाला है। जिस तरह आप गूगल-मैप्स पर अपने रास्ते का रियल टाइम ट्रैफिक देख पाते हैं उसी तरह आप जान पाएंगे जी आने वाले बस, ट्रेन या सबवे में कितनी भीड़ मिलने वाली है। इसके अलावा, गूगल मैप्स बस के लिए अपने ट्रैफिक डिले फीचर को भी बढ़ा रहा है जिसे आप जान सकें कि अगली बस आपके स्टॉप तक आने में कितना समय लेगी।
ट्रांजिट क्राउडनेस प्रेडिक्शन के साथ गूगल मैप्स अपनी पब्लिक राइड में मिलने वाले जाम के बारे में जानने का बढ़िया सोल्यूशन बन जाएगा। इस तरह आप जान पाएंगे कि आपको बस से जाना ज्यादा बेहतर है या ट्रेन से।
ट्रांजिट क्राउडनेस प्रेडिक्शन फीचर गूगल मैप्स यूज़र्स की ओर से सीधा आने वाले ऑप्शनल फीडबैक के आधार पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा, आपकी बस या ट्रेन यात्रा पूरी होने के बाद आपके पास नोटिफिकेशन आ सकता है जिसमें आपसे पुछा जाए कि आपकी बस या ट्रेन में भीड़ कितनी थी।
साथ ही गूगल एक अन्य फीचर लाइव ट्रैफिक डिले पर काम कर रहा है जिससे आप जान पाएंगे कि अगली बस को आने में कितना समय लगेगा।