चोरी हुआ फोन Google Maps ने दिलाया वापस, बड़े काम का है ये फीचर, आप भी फटाफट कर लें ऑन

चोरी हुआ फोन Google Maps ने दिलाया वापस, बड़े काम का है ये फीचर, आप भी फटाफट कर लें ऑन
HIGHLIGHTS

Google Maps कई सारे उपयोगी फीचर्स ऑफर करता है।

उनमें से एक यह भी है कि यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार को लोकेशन शेयर कर सकते हैं।

कुछ लोग इसका इस्तेमाल एक सेफ़्टी फीचर की तरह करते हैं।

Google Maps कई सारे उपयोगी फीचर्स ऑफर करता है जिनमें से एक यह भी है कि यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ लोकेशन शेयर कर सकते हैं। हाल ही में तमिलनाडू में एक व्यक्ति ने अपने पिता का चोरी हुआ फोन 2 घंटों के अंदर वापस पाने के लिए इस फीचर का इस्तेमाल किया था।

Raj bhagat P नाम के इस व्यक्ति ने बताया कि ट्रेन में सफर करने के दौरान एक व्यक्ति ने उसके पिता के बैग समेत उनका सेल फोन, ब्लूटूथ ईयरफोन्स, ताले की चाबी और 1000 रुपए चोरी कर लिए थे। लेकिन गूगल मैप्स पर लोकेशन शेयरिंग फीचर ऑन होने के कारण ट्रैकिंग के जरिए उन्होंने फोन के साथ-साथ चोर को भी पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें: अब बिना चैट ओपन किए ही ब्लॉक कर सकेंगे संदिग्ध मोबाइल नंबर, WhatsApp लाया कमाल का फीचर

हालांकि, कुछ लोग यह पसंद नहीं करते कि ऐप्स उनकी लोकेशन को एक्सेस करें, तो वहीं कुछ लोग इसका इस्तेमाल एक सेफ़्टी फीचर की तरह करते हैं। इसी तरह आप भी सफर के दौरान गूगल मैप्स पर लोकेशन शेयरिंग फीचर का इस्तेमाल करके अपने फोन का ट्रैक रख सकते हैं और उसे खोने से भी बचा सकते हैं। तो चलिए देखते हैं कि आप अपने फोन में इस फीचर को कैसे इनेबल करेंगे।

Google Maps पर ‘लोकेशन शेयरिंग’ कैसे इनेबल करें?

  • गूगल मैप्स को ओपन करें और अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर पर टैप करें।
  • यहाँ आपको कुछ ऑप्शन्स मिलेंगे जिनमें से आपको ‘Location sharing’ पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद ‘Share Location’ पर टैप करना है।
  • यहाँ आपको ड्यूरेशन और कॉन्टैक्ट्स चुनने के ऑप्शन्स मिल जाएंगे।
  • आप कई सारे लोगों के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं जिनमें से आपको चुनना होगा।
  • आखिर में ‘Share’ पर क्लिक करें और गूगल मैप्स आपकी लोकेशन शेयरिंग शुरू कर देगा।

यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में चलेगी पूरे 30 दिन, Amazfit लाया ये तगड़ी Smartwatch, कीमत देखें

आपको बता दें कि प्राप्तकर्ता के साथ लोकेशन के अलावा आपका नाम, फ़ोटो, डिवाइस की बैटरी पॉवर और यहाँ तक कि निकलने और पहुँचने का समय (अगर लोकेशन-शेयरिंग नोटिफिकेशन ऐड किया गया हो) तक भी शेयर हो जाएगा।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo