अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और Google Maps ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है जो आपको राहत दे सकती है। दरअसल अब Delhi Google Maps यूज़र्स ऑटो-रिक्शा का किराया भी अपने ऐप में देखग सकते हैं।
ख़ास बातें:
Google Maps ने जोड़ा एक नया फीचर
Android device version 10.6 में मिलेगा अपडेट
गूगल मैप्स के Public Transport के तहत काम करेगा फीचर
जहाँ गूगल अपने यूज़र्स के लिए नए अपडेट्स और फीचर्स लेकर आता रहता है वहीं एक बार फिर एक नया फीचर ऐप में ऐड हुआ है। यह नया फीचर Google Maps में Public Transport टैब के तहत जोड़ा गया है। इस नए अपडेट के मुताबिक अब दिल्ली के यूज़र्स गूगल मैप्स में अपने ऑटो रिक्शा का बेस्ट रूट और फेयर एस्टीमेट देख सकते हैं। यह अपडेट उन यूज़र्स के लिए बेहतर है जो हाल ही में दिल्ली शिफ्ट हुए हैं या इस शहर के लिए नए हैं।
Android device version 10.6 में ही आपको Google Maps का यह अपडेट मिलेगा। इस फीचर के जरिये आप इस बात का आसानी से पता लगा सकते हैं कि आप जहां जाना चाहते हैं वहां जाने का कौन सा रास्ता आपके लिए बेहतर होगा। इसके साथ ही उसका किराया कितना लगेगा। इस फीचर का फायदा आप गूगल के 'कैब' मोड से भी उठा सकते हैं। गूगल के मुताबिक यह किराया Delhi Traffic Police और कुछ एक्सपर्ट्स की तरफ से बताए गए आंकड़ों पर आधारित होगा। अगर आप भी इस फीचर का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो गूगल मैप को अपडेट कर सकते हैं जिसके बाद आपको यह फीचर मिल जायेगा।
इस तरह अब अगर आप किसी जगह से अनजान हैं और जाने के लिए बेहतर रास्ता तलाश रहें हैं तो यह फीचर आपकी मदद करेगा। इसके साथ ही अब आपको इस बात का भी कोई दर नहीं होगा कि कहीं आप गलत रास्ता पकड़कर भटक न जाएँ। इसके साथ ही अब आपसे कोई ज़्यादा किराया भी नहीं ले सकता है।