गूगल इंडिया ने स्थानीय जानकारी देनेवाला ‘नेबर्ली’ एप लॉन्च किया

Updated on 01-Jun-2018
By
HIGHLIGHTS

भारत में लोगों के अपने पड़ोस संबंधी जानकारी मुहैया कराने के लिए गूगल इंडिया ने गुरुवार को अपने नए एप 'नेबर्ली' की बीटा लॉन्च की घोषणा की है।

भारत में लोगों के अपने पड़ोस संबंधी जानकारी मुहैया कराने के लिए गूगल इंडिया ने गुरुवार को अपने नए एप 'नेबर्ली' की बीटा लॉन्च की घोषणा की है। गूगल इंडिया ने ट्वीट कर कहा, "बीटा वर्जन आज से मुंबई में उपलब्ध है। अगर आप किसी और शहर में है तो कृपया इंतजार करें।"

यह एप लोगों को आसपड़ोस की जानकारियां मुहैया कराएगा। उदाहरण के लिए कौन सा पार्क बच्चों के लिए सुरक्षित है या बच्चों का कौन सा प्राइवेट ट्यूशन सस्ता और बढ़िया है। 

गूगल ने अपनी वेबसाइट पर एप के विवरण में लिखा है, "देश भर के बड़े शहरों में लोगों को इन सवालों के जवाब पाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्योंकि शहर बदलते रहते हैं और साथ ही वहां रहने वाले लोग भी।"

विवरण में आगे कहा गया, "यही कारण है कि हमने नेबर्ली को विकसित किया है, यह एक ऐसा एप है जो आपको पड़ोस के बारे में सवालों के जवाब मुहैया कराता है। अपने आसपड़ोस के विशेषज्ञ बनें और पड़ोस के साथ संपर्क में रहे।"

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By