मोशन स्टिल्स ऐप यूज़र्स को GIF तथा फ़ास्ट वीडियोस को लूपिंग करने में हेल्प करता है और अब यह ऐप लगभग 1 साल के लिए IOS के लिए उपलब्ध हो चुका है.
1 साल तक IOS पर उपलब्ध रहने के बाद फाइनली गूगल मोशन स्टिल्स ऐप एंड्रॉइड के लिए उपलब्ध हो गया है. V5.1 एंड्रॉइड तथा उसके ऊपर के वर्जन से लैस डिवाइसेस के लिए ही यह कम्पेटिबल है. यह ऐप 2 तरह के शॉट्स ले सकता है पहला, लूपिंग GIF तथा दूसरा मोड जो फ़ास्ट फॉरवर्ड कहलाता है यह लम्बी विडिओज़ को शॉर्ट करके शेयर करने में सहायता करता है.
गूगल मोशन स्टिल्स ऐप के साथ हमें एक नया रिकॉर्डिंग एक्सपीरियंस मिलता है इसमें आप जो मोमेंट कैप्चर करते हो वो सब एक शॉर्ट वीडियो में सेव हो जाता है जो देखने और शेयर करने में आसान रहता है.
गूगल मोशन स्टिल्स ऐप के साथ हमें एक नया रिकॉर्डिंग एक्सपीरियंस मिलता है इसमें आप जो मोमेंट कैप्चर करते हो वो सब एक शॉर्ट वीडियो में सेव हो जाता है जो देखने और शेयर करने में आसान रहता है.
यह ऐप फ़ोन तथा बैटरी पर ज़्यादा प्रेशर नहीं आने देता है उसके बाद आसानी से GIF विडिओज़ को सोशल साइट्स पर शेयर करा जा सकता है.
इसका फ़ास्ट फॉरवर्ड मोड एक मिनट तक की वीडियो को प्रोसेस कर सकता है और यूज़र्स 1x से 8x तक की स्पीड तक प्लेबैक चूज़ कर सकता है. एफिशिएंट सीकिंग और प्लेबैक को इनेबल करने के लिए यह डेंसर आई-फ्रेम को एनकोड करता है. यह ऐप बिना इंटरनेट के चलता है और यह एल्गोरिथ्म के साथ आता है जो इसे पॉकेट शॉट्स तथा एक्सीडेंटल कैमरा शेक्स से भी गार्ड करता है.