गूगल ने अपने Duo एप्प को 2016 में पेश किया था और अब इस एप्प में जल्द नया ग्रुप विडियो कॉलिंग और लो लाइट मोड शामिल किया जाएगा जो यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।
ख़ास बातें
कम रौशनी में कॉलिंग के लिए काम आएगा लो लाइट मोड
ग्रुप विडियो कॉलिंग में ऐड का पाएंगे 7 लोग
जल्द एप्प में शामिल हो सकते हैं कई अन्य दिलचस्प फीचर्स
Google अपने विडियो चैट मोबाइल एप्प डुओ के लिए नया ग्रुप कॉलिंग फीचर और लो लाइट मोड लाने पर काम कर रहा है। डुओ के लॉन्च होने के बाद से ही ग्रुप कॉलिंग फीचर काफी डिमांड में है। वर्तमान समय में एप्पल का फेस टाइम एप्प, स्काइप, फेसबुक मैसेंजर, और व्हाट्सएप्प ग्रुप कॉलिंग ऑफर करते हैं। आखिरकार यह फीचर Google Duo में भी आ रहा है, Android Police की रिपोर्ट के अनुसार, एप्प पर ग्रुप कॉलिंग में केवल सात लोगों को ही ऐड किया जा सकता है। गूगल डुओ स्मार्टफोन यूज़र्स में काफी लोकप्रिय एप्प है और हाल ही में गूगल प्ले पर एप्प ने 1 बिलियन डाउनलोड्स का लक्ष्य पूरा किया है।
Android Police की रिपोर्ट के अनुसार यूज़र्स को एप्प पर ग्रुप विडियो कॉलिंग के लिए एक ग्रुप बनाना होगा जिसमें उन यूज़र्स को ऐड करना होगा जिन्हें ग्रुप कॉल में रखना चाहते हैं और इसके बाद कॉल शुरू की जा सकती है।
नए लो लाइट मोड के ज़रिए यूज़र्स रात के समय चल रही बातचीत में एक दूसरे को बेहतर रौशनी में देख सकते हैं। हालांकि, अभी पुष्टि नहीं हुई है कि यूज़र्स को इन नए फीचर्स का लाभ कब मिलेगा। आप आसानी से अपडेट को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। Engadget की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले समय में गूगल डुओ कई नए फीचर्स के साथ आ सकता है जो अन्य विडियो पर आधारी एप्प्स को टक्कर देंगे।
पिछले हफ्ते Google Duo एप्प ने गूगल प्ले पर 1 बिलियन डाउनलोड का लक्ष्य पार किया है। इस एप्प को 2016 में Allo के साथ पेश किया गयाथा और अब Allo को बंद कर दिया गया है।