गूगल के इस वीडियो कालिंग ऐप को पहले दिन से बहुत ही ज्यादा डाउनलोड किया जा रहा है.
गूगल ने मई में अपने नए वीडियो कालिंग ऐप Duo के बारे में घोषणा की थी. इस घोषणा के समय से ही प्री-रजिस्ट्रेशन जारी हैं, लेकिन इसे प्ले स्टोर पर आधिकारिक तौर पर पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया है. हालाँकि शुरूआती समय में इसके बारे में लोगों के रिएक्शन मिक्स थे, लेकिन अब लोगों को यह पसंद आने लगा है. गूगल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, सुंदर पिचाई ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि, इस ऐप को एक हफ्ते के अन्दर ही 5 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. 19 अगस्त को ही इसे 1 मिलियन डाउनलोड मिल गए थे.
बता दें कि, बाज़ार में पहले से ही स्काइप, फेसबुक और कई वीडियो कालिंग ऐप्स मौजूद हैं, उस हिसाब से देखें तो Duo को बाज़ार में बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला है. उम्मीद कि जा सकती है की बहुत जल्द ही यह बाज़ार में मौजूद सबसे लोकप्रिय वीडियो कालिंग ऐप बन जाये. इस ऐप की जो सबसे बड़ी खासियत है कि यह लोअर बैंडविड्थ पर भी विडियो कालिंग को संभव बनाता है, हालाँकि ऐसा होने पर वीडियो क्वालिटी भी कम होती है लेकिन कॉल ड्राप नहीं होती है. वाई-फाई से सेलुलर डाटा पर आने पर भी कॉल ड्राप नहीं होती है. इसमें एक “Knock Knock” फीचर भी मौजूद है, जो कॉल एक्सेप्ट करने से पहले ही यूजर को कॉलर का प्रीव्यू देता है. वैसे बता दें कि, अभी तक इसके iOS डाउनलोड नंबर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.