अब गूगल के कैलेंडर ऐप के माध्यम से आप अपने सभी गोल्स बड़ी आसानी से पूरा कर पाएंगे... लेकिन क्या भारत में भी आयेगा ये नया फीचर?
सबसे प्रसिद्द सर्च इंजन गूगल ने अपने कैलेंडर ऐप में एक नए फीचर को जोड़ा है. इस नए फीचर का नाम “Goals” है, इसके माध्यम से यूजर्स उस सही समय का इस्तेमाल कर सकते हैं जब वह कुछ बड़ा करना चाहते हैं.
यह फीचर लोकेटिंग गैप्स के द्वारा काम करता है, इसके माध्यम से कोई भी यूजर्स अपनी रोजाना की दिनचर्या में वो सभी काम कर सकता है जो वह करना चाहता है, इसके लिए यूजर्स को केवल एक “Goal” पिक करना होगा और इसके बाद ऐड बटन पर क्लिक करके इसे ऐड करना होगा. इसके बाद उसे कुछ साधारण से सवालों के जवाब देने होंगे, जैसे आज आपका क्या प्लान है और उसे कैसे आगे बढ़ाना चाहते हैं, और इसे करने के लिए दिन में कौन सा समय सबसे बेहतर होगा आदि, इसके साथ ही इसके माध्यम से आपको यह सब प्लान करने में सहायता मिलेगी.
इसके साथ ही यह फीचर उन सभी कामों को फिर से शेड्यूल कर देगा जो आपने किसी जरुरी काम के चलते स्थगित किये हैं. इस फीचर को आप एंड्राइड और आईफोंस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन सीसे भारत में लाया जाएगा या नहीं अभी इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है.